scriptदिल्ली में कांग्रेस सांसद की गोल्ड चेन छीनकर ले गया बदमाश, छीना-झपटी में गले में आई चोट, फट गई सलवार | Congress MP Sudha Ramakrishnan's gold chain snatched in Delhi | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में कांग्रेस सांसद की गोल्ड चेन छीनकर ले गया बदमाश, छीना-झपटी में गले में आई चोट, फट गई सलवार

तमिलनाडु के मायिलादुथुराई से सांसद सुधा रामाकृष्णन की दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक स्कूटर सवार बदमाश ने 32 ग्राम की सोने की चेन छीन ली।

भारतAug 04, 2025 / 12:40 pm

Himadri Joshi

सुधा रामाकृष्णन

सुधा रामाकृष्णन ( फोटो – डॉ. निमो यादव 2.0 एक्स पोस्ट )

दिल्ली में सोमवार सुबह कांग्रेस सांसद सुधा रामाकृष्णन की एक स्कूटर सवार बदमाश ने चेन छीन ली। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, सांसद जब सुबह के समय सैर कर रही थी और तभी एक बदमाश ने उन पर हमला किया और उन्होंने जो गले में सोने की चेन पहनी थी उसे छीन कर ले गया। रामाकृष्णन तमिलनाडु के मायिलादुथुराई से सांसद है और वह डीएमके की राजथी के साथ सैर पर निकली थी। उसी दौरान चाणक्यपुरी के राजनयिक एन्क्लेव में पोलिश दूतावास के पास यह हादसा हुआ। घटना में रामाकृष्णन के गले पर भी चोट आई है। उनका कहना है कि वह इस घटना के चलते काफी आहत हुई है।

पत्र लिख महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की

घटना के बाद रामाकृष्णन ने केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। शाह दिल्ली की कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार है। पत्र में रामाकृष्णन ने शाह को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेन खींचने वाले बदमाश ने हेलमेट की मदद से अपना चेहरा ढक रखा था और वह स्कूटर पर सवार था।

रामाकृष्णन के गले में आई चोट

मानसून सत्र में शामिल हो रही सांसद रामाकृष्णन ने पत्र में लिखा, सुबह करीब 6.15 से 6.20 बजे वो और उनकी साथी सांसद पोलैंड दूतावास के गेट नंबर 3 और 4 के पास थे, तभी अचानक दूसरी तरफ से एक स्कूटर सवार आदमी आया और चेन छीनकर फरार हो गया। रामाकृष्णन ने लिखा, सर, क्योंकि वह धीरे-धीरे मेरे सामने से आ रहा था इसलिए मुझे नहीं लगा कि वह चोर हो सकता है। उसने जैसे ही मेरे गले से चेन खींची, मेरे गले में चोट लग गई और मेरी सलवार भी फट गई। मैं गिरने से बच गई, और हम दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगे। फिर हमने दिल्ली पुलिस की एक गश्ती गाड़ी देखी और उनसे शिकायत की।

इतने सुरक्षित इलाके में ऐसी घटना होना बहुत चौंकाने वाला

रामाकृष्णन ने आगे लिखा, चाणक्यपुरी जैसे बेहद सुरक्षित इलाके में, जहां कई दूतावास और महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तर हैं, एक महिला सांसद पर इस तरह का हमला होना बहुत ही चौंकाने वाला है। उन्होंने आगे लिखा, अगर एक महिला देश की राजधानी के इतने उच्च प्राथमिकता वाला क्षेत्र में भी सुरक्षित रूप से नहीं चल सकती, तो फिर हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं और कहां अपनी इज़्ज़त, जान या सामान के लिए बिना डरे अपनी दिनचर्या कर सकते है।

32 ग्राम की थी सोने की चेन

उन्होंने आगे लिखा, सर, मेरे गले में चोट लगी है, मेरी चार सोवेरन ( 32 ग्राम ) से ज़्यादा वज़न की सोने की चेन गुम हो गई है और मैं इस आपराधिक हमले से बहुत सदमे में हूं। उन्होंने शाह से अनुरोध किया कि वे संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दें कि इस घटना का अपराधी पकड़ा जाए और उनकी सोने की चेन उन्हें वापस मिल जाए।

Hindi News / National News / दिल्ली में कांग्रेस सांसद की गोल्ड चेन छीनकर ले गया बदमाश, छीना-झपटी में गले में आई चोट, फट गई सलवार

ट्रेंडिंग वीडियो