scriptकांग्रेस नेता ने इस राज्य को बता दिया पड़ोसी देश, फिर मांगी माफी, बोले- मेरी जुबान फिसल गई | Congress leader Ajoy Kumar called Sikkim a neighbouring country, then apologized, saying- my tongue slipped | Patrika News
राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता ने इस राज्य को बता दिया पड़ोसी देश, फिर मांगी माफी, बोले- मेरी जुबान फिसल गई

Ajoy Kumar Controversy: कांग्रेस नेता अजय कुमार द्वारा सिक्कम को पड़ोसी देश बोलने पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने कांग्रेस पर जिन्ना के पदचिन्हों पर चलने का आरोप लगाया और साथ ही जिन्नावादी पार्टी बताया।

भारतJul 02, 2025 / 05:31 pm

Ashib Khan

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने सिक्किम को बताया पड़ोशी देश (Photo-IANS)

Ajoy Kumar Controversy: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार के एक बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस नेता ने सिक्किम को “पड़ोसी देश” बता दिया। इसके बाद उन्हें राजनीतिक दलों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से आलोचना का सामना करना पड़ा। दरअसल, विदेश नीति और पड़ोसी देशों के साथ केंद्र सरकार के संबंधों को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार हमने पड़ोसी देशों के साथ अपने संबंधों को इस तरह से खराब कर लिया है कि सिक्किम, नेपाल और बांग्लादेश इसे बखूबी देख रहे हैं, जबकि श्रीलंका चुप है। 

विवाद बढ़ने पर मांगी माफी

कांग्रेस नेता अजय कुमार की इस टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ गया। इसके बाद कांग्रेस नेता ने माफी मांगते हुए कहा कि उनकी जबान फिसल गई थी। अजय कुमार ने कहा कि प्रेस वार्ता के दौरान अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध पर बोलते हुए मेरी जबान फिसल गई थी और मैंने गलती से एक राज्य का नाम ले लिया, जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं। 

बीजेपी ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता अजय कुमार द्वारा सिक्कम को पड़ोसी देश बोलने पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने कांग्रेस पर जिन्ना के पदचिन्हों पर चलने का आरोप लगाया और साथ ही जिन्नावादी पार्टी बताया। 

शहजाद पूनावाला ने दी प्रतिक्रिया

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि “जिस तरह जिन्ना चाहते थे कि एक इस्लामिक राज्य हो और भारत का विभाजन हो, उसी तरह कांग्रेस पार्टी कुछ हिस्सों में शरिया इस्लामिक राज्य की वकालत करती है और वह भारत के ‘टुकड़े-टुकड़े’ चाहती है।

‘पूर्वोत्तर के खिलाफ रही है कांग्रेस’

उन्होंने आगे कहा कि अजय कुमार द्वारा दिया गया बयान कि सिक्किम भारत का अभिन्न अंग नहीं है और वास्तव में एक पड़ोसी राष्ट्र है, यह दर्शाता है कि उन्होंने न केवल सिक्किम बल्कि पूरे पूर्वोत्तर का अपमान किया है। कांग्रेस हमेशा पूर्वोत्तर के खिलाफ रही है। हमने देखा है कि उन्होंने पूर्वोत्तर के राज्यों में से एक पर बमबारी की है। उन्होंने 1960 के दशक में असम को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़ें

‘इसमें क्या डाउट है…’, सिद्धारमैया ने सीएम बदलने का सस्पेंस किया खत्म, DK शिवकुमार बोले- कोई विकल्प नहीं बचा

इंद्र हंग ने बताया गैर-जिम्मेदाराना

वहीं सिक्कम के लोकसभा सदस्य इंद्र हंग सुब्बा ने कांग्रेस नेता अजय कुमार की टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह राज्य के लोगों का अपमान है। 

Hindi News / National News / कांग्रेस नेता ने इस राज्य को बता दिया पड़ोसी देश, फिर मांगी माफी, बोले- मेरी जुबान फिसल गई

ट्रेंडिंग वीडियो