scriptसरकार की आलोचना के बाद फिर से नीतीश कुमार के पक्ष में आए चिराग पासवान, कहा- वही फिर से लेंगे सीएम पद की शपथ | Chirag Paswan again came in support of Nitish Kumar, said- he will take oath as CM again | Patrika News
राष्ट्रीय

सरकार की आलोचना के बाद फिर से नीतीश कुमार के पक्ष में आए चिराग पासवान, कहा- वही फिर से लेंगे सीएम पद की शपथ

नीतीश कुमार की सरकार की आलोचना करने के बाद अब चिराग पासवान एक बार फिर उनके समर्थन में आ गए है। उन्होंने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

भारतJul 29, 2025 / 02:17 pm

Himadri Joshi

चिराग पासवान और नीतीश कुमार

चिराग पासवान और नीतीश कुमार ( फोटो – एएनआई)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की और उनकी सरकार की आलोचना करने के बाद अब खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने एक बार फिर अपने तेवर बदल लिए है। चिराग ने हाल ही में बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नीतीश की सरकार को समर्थन देने पर दुख जताया था। इस बयान के सामने आने के बाद से ही इसे लेकर राजनीति होने लगी थी। लोग इसे एनडीए गठबंधन में दरार के संकेत के तौर पर देखने लगे थे और विपक्ष ने जमकर इस बात को हवा दी थी। लेकिन यह बयान देने के दो दिन बाद अब पासवान ने गठबंधन से बगावत की बात को पूरी तरह नकारते हुए यह कहा कि, चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।

कहा हम सब चट्टानी एकता के साथ एकजुट

एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हाजीपुर से सांसद पासवान ने कहा कि, मेरे शब्दों में बगावत नहीं बल्कि बिहार के लिए चिंता थी। कुछ लोग मेरी बातों पर राजनीति कर एनडीए को कमजोर करना चाहते है। लेकिन ऐसे लोगों को कामीयाबी नहीं मिलेगी क्योंकि एनडीए में शामिल सभी दल चट्टानी एकता के साथ एकजुट है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकरा में कोई चिंताजनक बात है तो हम सब मिल कर इसे सुलझाते है।

नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम

पासवान ने विपक्ष को टारगेट करते हुए कहा कि, कुछ लोगों को लगता है कि वह एनडीए को कमजोर कर अपनी राजनैतिक रोटी सेक लेंगे तो वह भ्रम में न रहे। उन्होंने आगे कहा, विपक्ष चाहता है कि गठबंधन का कोई सहयोगी अलग हो जाए तो उसका लाभ उन्हें मिले लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। पासवान ने आगे कहा कि, एनडीए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। एनडीए एक ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। मेरे शब्दों में जो बगावत देखना चाहता है वो समझ जाए कि वो बिहारी और सहयोगी होने के कारण मेरी चिंताएं है और हम सब मिलकर उनका समाधान निकाल लेंगे।

चिराग ने किया डैमेज कंट्रोल

चिराग ने बिहार में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बात करते हुए सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि सरकार अपराधियों के आगे झुक गई है। उन्होंने नीतीश की सरकार को समर्थन देने पर दुख जताया था जिसके बाद पार्टी नेता जीतनराम मांझी से उनका विवाद बढ़ने लगा था। चिराग के इस बयान के पलटवार में मांझी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि नीतीश कुमार के साथ काम करते हुए मुझे गर्व है। इसके साथ ही मांझी ने चिराग को कम अनुभव वाला नेता बताया था। हालांकि अब चिराग ने इस मामले पर पूरी तरह डैमेज कंट्रोल कर लिया है। मांझी को लेकर उन्होंने कहा कि, वह मुझसे ज्यादा अनुभवी है और गार्जियन है।

Hindi News / National News / सरकार की आलोचना के बाद फिर से नीतीश कुमार के पक्ष में आए चिराग पासवान, कहा- वही फिर से लेंगे सीएम पद की शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो