कहा हम सब चट्टानी एकता के साथ एकजुट
एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हाजीपुर से सांसद पासवान ने कहा कि, मेरे शब्दों में बगावत नहीं बल्कि बिहार के लिए चिंता थी। कुछ लोग मेरी बातों पर राजनीति कर एनडीए को कमजोर करना चाहते है। लेकिन ऐसे लोगों को कामीयाबी नहीं मिलेगी क्योंकि एनडीए में शामिल सभी दल चट्टानी एकता के साथ एकजुट है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकरा में कोई चिंताजनक बात है तो हम सब मिल कर इसे सुलझाते है।
नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम
पासवान ने विपक्ष को टारगेट करते हुए कहा कि, कुछ लोगों को लगता है कि वह एनडीए को कमजोर कर अपनी राजनैतिक रोटी सेक लेंगे तो वह भ्रम में न रहे। उन्होंने आगे कहा, विपक्ष चाहता है कि गठबंधन का कोई सहयोगी अलग हो जाए तो उसका लाभ उन्हें मिले लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। पासवान ने आगे कहा कि, एनडीए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। एनडीए एक ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। मेरे शब्दों में जो बगावत देखना चाहता है वो समझ जाए कि वो बिहारी और सहयोगी होने के कारण मेरी चिंताएं है और हम सब मिलकर उनका समाधान निकाल लेंगे।
चिराग ने किया डैमेज कंट्रोल
चिराग ने बिहार में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बात करते हुए सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि सरकार अपराधियों के आगे झुक गई है। उन्होंने नीतीश की सरकार को समर्थन देने पर दुख जताया था जिसके बाद पार्टी नेता जीतनराम मांझी से उनका विवाद बढ़ने लगा था। चिराग के इस बयान के पलटवार में मांझी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि नीतीश कुमार के साथ काम करते हुए मुझे गर्व है। इसके साथ ही मांझी ने चिराग को कम अनुभव वाला नेता बताया था। हालांकि अब चिराग ने इस मामले पर पूरी तरह डैमेज कंट्रोल कर लिया है। मांझी को लेकर उन्होंने कहा कि, वह मुझसे ज्यादा अनुभवी है और गार्जियन है।