एक्स पर किया पोस्ट
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’ – हर गली में डर, हर घर में बेचैनी!बेरोज़गार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुNDA राज। CM कुर्सी बचा रहे हैं, BJP मंत्री कमीशन कमा रहे हैं। मैं फिर दोहरा रहा हूं – इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है। दरअसल, राहुल गांधी की इन बातों को सीएम नीतीश कुमार को बुरा लग सकता है।
बिहार को कहा-क्राइम कैपिटल
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार को क्राइम कैपिटल कहा है। इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी ने बिहार को क्राइम कैपिटल कहा है। 6 जून को राहुल गांधी ने नालंदा के राजगीर में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार, जो कभी सत्य, न्याय और अहिंसा की धरती था, अब “भारत की क्राइम कैपिटल” बन गया है। पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है।
बिहार के हालात हुए खराब
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के हालात खराब होने का भी दावा किया है। उन्होंने कहा कि आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को अपराध का अड्डा बना दिया है।
राहुल गांधी के बयान से सियासत हुई गर्म
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस बयान से बिहार की सियासत गर्म हो गई है। दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष इस मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है। साथ ही कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाने की भी तैयारी में है।