scriptबिहार: कांग्रेस सांसद को स्वागत में अपने ही नेताओं ने पहना दी ऐसी टोपी कि हुई भरपूर किरकिरी | Bihar: Congress MP Mohammad Javed was made to wear such a cap by his own leaders during his welcome that he faced a lot of criticism | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार: कांग्रेस सांसद को स्वागत में अपने ही नेताओं ने पहना दी ऐसी टोपी कि हुई भरपूर किरकिरी

Bihar Politics: कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद जावेद को महिला कार्यकर्ता ने कमल निशान वाली टोपी पहना दी। इससे वहां मौजूद कार्यकर्ता चौंक गए।

पटनाMay 19, 2025 / 09:41 pm

Ashib Khan

सांसद जावेद बिहार चुनाव कैंपेन कमेटी के सदस्य भी हैं (Photo- X account Shubham Shukla)

Bihar Congress: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में किशनगंज से कांग्रेस सांसद जावेद बेतिया पहुंचे। यहां पर कार्यक्रम में अजीब-गरीब स्थिति बन गई। कार्यक्रम में मंच पर स्वागत के दौरान कांग्रेस सांसद जावेद को एक महिला नेत्री ने कमल की निशान वाली टोपी पहना दी। हालांकि टोपी पर नजर पड़ते ही उसे तुरंत हटा लिया गया। 

क्या है पूरा मामला

बेतिया में कांग्रेस का एक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सांसद जावेद पहुंचे थे। मंच पर सांसद जावेद का कांग्रेस नेताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा था। इसी बीच महिला कांग्रेस नेत्री ने सांसद जावेद का शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया। जब वहां मौजूद कार्यकर्ताओं की नजर टोपी पर पड़ी तो वे चौंक गए। 

तुरंत हटाई कमल निशान वाली टोपी

इसके बाद जैसे ही नजर कार्यकर्ताओं की टोपी पर पड़ी तो उसे तुरंत हटा लिया गया। इससे कांग्रेस सांसद जावेद भी चौंक गए। टोपी को देखने के बाद सांसद भी हैरान हो गए। दरअसल, इस टोपी पर कमल का निशान लगा हुआ था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो पर लोगों द्वारा भी प्रतिक्रिया दी जा रही है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा सर ये टोपी!………और तुरंत उतार दी गई नेता जी के सिर से टोपी। बिहार के किशनगंज से कांग्रेस के सांसद मोहम्मद जावेद को को कार्यकर्ताओं ने “कमल” वाली टोपी पहना दिया रहा। फिर क्या हुआ? जो हुआ ख़ुद देख लीजिए। एक अन्य यूजर ने लिखा-कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को कांग्रेसियों ने कमल वाली टोपी पहना दी,मामला जेल में पिस्तौल जैसा हो गया !!
यह भी पढ़ें

जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उदय सिंह, पीके ने किया ऐलान, जानें क्या है BJP-Congress कनेक्शन

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता लोगों के बीच जाकर अपनी पार्टी की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं। इसी क्रम में बेतिया के केदार आश्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद जावेद ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को मंजबूत करने और विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। 

Hindi News / National News / बिहार: कांग्रेस सांसद को स्वागत में अपने ही नेताओं ने पहना दी ऐसी टोपी कि हुई भरपूर किरकिरी

ट्रेंडिंग वीडियो