scriptभोजपुरी गानों के किंग रितेश पांडे की सियासी पारी शुरू, प्रशांत किशोर की पार्टी में हुए शामिल | Bihar Assembly Election 2025 Famous Bhojpuri Singer Ritesh Pandey joined Prashant Kishore Party Jan Suraj | Patrika News
राष्ट्रीय

भोजपुरी गानों के किंग रितेश पांडे की सियासी पारी शुरू, प्रशांत किशोर की पार्टी में हुए शामिल

Bihar Assembly Election 2025: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और अभिनेता रितेश पांडे प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल हो गए हैं।

पटनाJul 18, 2025 / 02:26 pm

Devika Chatraj

गायक रितेश पांडे प्रशांत किशोर की पार्टी में हुए शामिल (@JanSuraajwallah)

Singer Ritesh Pandey joined Jan Suraj: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और अभिनेता रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने राजनीति में कदम रख दिया है। शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को उन्होंने प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की जन सुराज (Jan Suraj) पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। इस खबर ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है, क्योंकि रितेश पांडे भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी गायकी और अभिनय के लिए लाखों दिलों पर राज करते हैं। उनके इस कदम को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बड़े सियासी घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।

संबंधित खबरें

रितेश पांडे का सियासी सफर

रितेश पांडे, जिन्हें भोजपुरी गानों जैसे “हैलो कौन” और “पियवा से पहिले हमार रहलू” के लिए जाना जाता है, ने बिहार के सासाराम से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके गाने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज बटोर चुके हैं, जिसमें “हैलो कौन” ने 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल किए। अब वह अपने प्रशंसकों के बीच लोकप्रियता को सियासी मैदान में आजमाने जा रहे हैं। रितेश ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भभुआ सीट से उतर सकते हैं।

प्रशांत किशोर के साथ नई शुरुआत

रितेश पांडे ने प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी को चुना, जिसे बिहार में एक नया सियासी विकल्प माना जा रहा है। इस मौके पर रितेश ने कहा, “मेरे लिए यह सेवा का अवसर है। भभुआ और बिहार के विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।” उनके साथ पूर्व IPS अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने भी जन सुराज का दामन थामा, जिससे पार्टी को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

क्या होगा भभुआ में?

रितेश पांडे ने भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, जो कैमूर जिले में आती है। 2020 में इस सीट पर RJD के भरत बिंद ने बीजेपी की रिंकी रानी पांडे को हराया था। रितेश का स्थानीय होने का फायदा और उनकी लोकप्रियता उन्हें एक मजबूत दावेदार बना सकती है। हालांकि, उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि वे जन सुराज के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे या किसी अन्य विकल्प पर विचार करेंगे।

प्रशांत किशोर की रणनीति

प्रशांत किशोर, जो एक जाने-माने राजनीतिक रणनीतिकार हैं, ने जन सुराज पार्टी के जरिए बिहार में “सही सोच और सही लोग” के नारे को बुलंद किया है। रितेश पांडे जैसे लोकप्रिय चेहरों को शामिल कर उनकी पार्टी युवाओं और आम जनता के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश में है। इससे पहले, रितेश और प्रशांत किशोर की मुलाकात की तस्वीरें 2022 में वायरल हुई थीं, जिसके बाद से उनके पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।

Hindi News / National News / भोजपुरी गानों के किंग रितेश पांडे की सियासी पारी शुरू, प्रशांत किशोर की पार्टी में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो