scriptबिहार चुनाव से पहले CM नीतीश ने एकसाथ 1 करोड़ लोगों को कर दिया खुश, खाते में भेजे 1100-1100 रुपये | Before Bihar elections CM Nitish kumar made 1 crore people happy by sending Rs 1100 each to their accounts | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश ने एकसाथ 1 करोड़ लोगों को कर दिया खुश, खाते में भेजे 1100-1100 रुपये

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 1.11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए 1227.27 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जिससे लोगों को 1100-1100 रुपये मिलेंगे।

पटनाJul 11, 2025 / 03:51 pm

Mukul Kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल फोटो

बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ी खुशखबरी दे दी है। उन्होंने एकसाथ 1 करोड़ लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं।
दरअसल, नीतीश कुमार ने शुक्रवार को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 1.11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1227.27 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।

बढ़ाई गई पेंशन की राशि

इससे पहले, गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा लाभार्थियों की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये प्रति माह कर दी थी। जिसका लोगों ने आभार भी व्यक्त किया था। लाभार्थियों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़ी हुई पेंशन के कारण अब उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सीएम नीतीश ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि आज मैंने एकअखबार में कई लोगों की प्रतिक्रियाएं पढ़ीं, जिनमें बख्तियारपुर की सुशीला देवी जी, मोकामा के चंदवारी की लक्ष्मी देवी जी, पालीगंज की बंदी खातून जी, मसौढ़ी के तारेगना डीह के महेंद्र प्रसाद जी और बिक्रम प्रखंड के दिनारा के भट्ट कुमार और उनकी पत्नी गीता कुमारी शामिल हैं। इन सभी का कहना है कि पेंशन राशि में वृद्धि से उनका मासिक खर्च आसानी से चल जाएगा और अब उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। यह बहुत संतोष की बात है।

कमजोर वर्ग को बढ़ी हुई राशि से मिलेगी मदद

बता दें कि बढ़ी हुई पेंशन राशि राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का हिस्सा है, जिनमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शामिल हैं।
सरकार का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उनकी गरिमा व कल्याण सुनिश्चित करना है। सीएम नीतीश ने आगे लिखा कि कल राज्य की एक बड़ी आबादी के लिए बेहद खुशी का दिन था। आप जानते ही हैं कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है और कल ही डीबीटी के माध्यम से राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि आप सभी स्वस्थ और खुश रहें, इसलिए मैंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि आप सभी को आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराया जाए ताकि बीमारी की स्थिति में आपको निःशुल्क उचित उपचार मिल सके। बुजुर्ग, विधवा महिलाएं और दिव्यांगजन समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और हम उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

Hindi News / National News / बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश ने एकसाथ 1 करोड़ लोगों को कर दिया खुश, खाते में भेजे 1100-1100 रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो