सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
पाकिस्तान में गरीबी अब कंट्रोल से बाहर होती जा रही है। वर्ल्ड बैंक के 2025 के आकलन से चौंकाने वाली बात सामने आई है। यह पता चला है कि 44.7 प्रतिशत आबादी पाकिस्तान में गरीबी से जूझ रही है। यह चिंताजनक आंकड़ा पाकिस्तानी सरकारों की विफलता को उजागर करता है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान की 44.7 प्रतिशत आबादी में शामिल हर व्यक्ति की कमाई 4.20 डॉलर प्रतिदिन है।
16.5 प्रतिशत तक बढ़ गई गरीबी दर
बता दें कि पहले पाकिस्तान की गरीबी दर 4.9 प्रतिशत थी, जो बढ़कर अब 16.5 प्रतिशत हो गई है। यह दर्शाता है कि लाखों और पाकिस्तानी गरीबी में धंसते जा रहे हैं। इस बीच, बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) दर्शाता है कि पाकिस्तान की 30 प्रतिशत से ज्यादा आबादी स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर में गंभीर अभाव से जूझ रही है।
नेपाल से भी पीछे हुआ पाकिस्तान
वहीं, चीन, बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों ने अपनी रणनीतियों, औद्योगिक विकास और सामाजिक सुधारों के जरिए गरीबी उन्मूलन में उल्लेखनीय प्रगति की है। चीन ने अपनी अत्यधिक गरीबी दर को 1 प्रतिशत से नीचे ला दिया है। बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति गंभीर होने के बावजूद वहां के लाखों लोग गरीबी से बाहर हो गए हैं। यहां तक कि नेपाल में भी गरीबी दर 2.2 प्रतिशत से कम है।
ऐशो आराम ने पाकिस्तान को कर दिया कंगाल
बता दें कि आर्मी चीफ मुनीर और पीएम शाहबाज शरीफ के ऐशो आराम ने पाकिस्तान को इस हालत में धकेल दिया है। ऐसी खबर आ रही है कि मुनीर श्रीलंका जाने वाले हैं। वह 20 से 23 जुलाई तक श्रीलंका में रहेंगे। मुनीर स्पेशल प्लेन से श्रीलंका जाएंगे और वहां लग्जरी चीजों पर जमकर खर्च करेंगे। श्रीलंका में मुनीर के लिए लग्जरी सिटी टूर की भी व्यवस्था की गई है। मुनीर श्रीलंका के फेमस सिगिरिया रॉक फोर्ट्रेस और एडम्स पीक के ऊपर हेलीकॉप्टर राइड्स भी लेंगे। श्रीलंका में मुनीर कोलंबो के एक फाइव स्टार होटल में रहेंगे। यह सबसे अच्छे होटलों में से एक है।
दूसरी तरफ, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पाकिस्तान सरकार ने अपने मंत्रियों की विदेश यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी है। हालांकि, किसी जरूरी काम से विदेश जाना भी पड़े तो उन्हें लग्जरी सुविधा नहीं मिलेगी। वह फाइव स्टार होटल में नहीं रहेंगे। इसके अलावा, फालतू के खर्च भी नहीं करेंगे।