scriptअमित शाह ने अचानक सभी मुख्यमंत्रियों को लगाया फोन, क्या कुछ पक रहा है बड़ा? | Amit Shah suddenly called all Chief Ministers is something big breawing | Patrika News
राष्ट्रीय

अमित शाह ने अचानक सभी मुख्यमंत्रियों को लगाया फोन, क्या कुछ पक रहा है बड़ा?

गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी प्रकार के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द किए जा रहे हैं और पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द से जल्द उनके देश वापस भेजने के लिए कदम उठाए जाएं।

भारतApr 25, 2025 / 03:32 pm

Anish Shekhar

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की। सूत्रों के अनुसार, शाह ने मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उनकी तत्काल वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में उठाया गया है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। क्या यह कार्रवाई किसी बड़े कदम की ओर इशारा कर रही है?
शाह ने मुख्यमंत्रियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी प्रकार के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द किए जा रहे हैं और पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द से जल्द उनके देश वापस भेजने के लिए कदम उठाए जाएं। इस बीच, गृह मंत्री आज शाम अपने आवास पर सिंधु जल संधि (इंडस वाटर ट्रीटी) के निलंबन को लेकर एक अहम बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें
पहलगाम:

मेरी पत्नी के कपड़े फट गए थे, कश्मीरियों ने ढंकी इज्जत, नज़ाकत भाई के चलते बची जान- बीजेपी कार्यकर्ता ने बताई आपबीती

बैठकों का घटनाक्रम (Chronology of Meetings):

कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक (23 अप्रैल):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 23 अप्रैल को नई दिल्ली में CCS की एक उच्च-स्तरीय बैठक हुई। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई और पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने का फैसला लिया गया, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी-वाघा सीमा चौकी को बंद करना शामिल था।
हाई कमीशन और कूटनीतिक कदम (23 अप्रैल की रात):
CCS की बैठक के बाद उसी रात विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े फैसलों की घोषणा की। नई दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन के रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित किया गया और उन्हें एक सप्ताह में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया। भारत ने भी इस्लामाबाद में अपने हाई कमीशन से अपने रक्षा सलाहकारों को वापस बुलाने का फैसला किया। दोनों देशों के हाई कमीशन में अधिकारियों की संख्या को 55 से घटाकर 30 करने का निर्णय लिया गया।
राष्ट्रपति को ब्रीफिंग (24 अप्रैल):
24 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें पहलगाम हमले और सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रपति को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और कूटनीतिक कदमों के बारे में विस्तार से बताया गया।
सर्वदलीय बैठक (24 अप्रैल की शाम):
24 अप्रैल की शाम को केंद्र सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इस बैठक में अमित शाह भी मौजूद थे। बैठक में पहलगाम हमले पर चर्चा हुई और सभी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार के फैसलों का समर्थन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं ने भी बैठक में हिस्सा लिया और सरकार के कदमों की सराहना की, हालांकि सुरक्षा चूक पर सवाल भी उठाए गए।

भारत ने रोका सिंधु का पानी

सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक रूप से सिंधु जल संधि के निलंबन की लिखित सूचना दे दी है। जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देवश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तजा को एक पत्र के माध्यम से इस फैसले की जानकारी दी। पत्र में कहा गया कि संधि के कई मूलभूत पहलुओं में बदलाव आ चुका है, जिसके चलते इसकी शर्तों पर पुनर्विचार जरूरी हो गया है। इसमें जनसंख्या में बदलाव, स्वच्छ ऊर्जा के विकास की जरूरत और पानी के बंटवारे से जुड़े अन्य कारकों का हवाला दिया गया। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि किसी भी संधि को सच्ची नीयत से लागू किया जाना चाहिए, लेकिन पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।
यह सारी कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरण मीडो में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। इस हमले ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में एक नया तनाव पैदा कर दिया है, जिसके बाद भारत ने कई कठोर कदम उठाए हैं।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / National News / अमित शाह ने अचानक सभी मुख्यमंत्रियों को लगाया फोन, क्या कुछ पक रहा है बड़ा?

ट्रेंडिंग वीडियो