scriptभारतीय कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान, 24 घंटे में राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश | After India action, Pakistan gave ultimatum to Indian diplomat to leave country | Patrika News
राष्ट्रीय

भारतीय कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान, 24 घंटे में राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे है। सीजफायर के बाद एक बार फिर दोनों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। भारत की कार्रवाई को बौखलाए पाक ने भी भारतीय राजनयिक को अल्टीमेटम दिया है।

भारतMay 14, 2025 / 07:42 am

Shaitan Prajapat

सीजफायर के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है। दोनों देशों के बीच रिश्ते एक बार फिर तल्खी की राह पर हैं। भारत के एक्शन के बाद पड़ोसी मूल्क पाक बौखला गया है। भारत के बाद पाकिस्तान ने भी राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। पाक ने यह कार्रवाई गंभीर कूटनीतिक कदम उठाए है। इस घटनाक्रम ने पहले से तनावग्रस्त रिश्तों को और जटिल बना दिया है।

पाक‍िस्‍तानी डिप्‍लोमैट के भेष में छिपा था ISI का जासूस

भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को कथित जासूसी में संलिप्त पाए जाने पर देश छोड़ने का आदेश दिया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, उक्त अधिकारी की गतिविधियां राजनयिक मर्यादाओं के विपरीत पाई गईं, इसलिए उसे अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया। मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग को एक आपत्तिपत्र सौंपा गया है।

भारतीय राजनयिक को 24 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम

भारत की इस कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक सदस्य को राजनयिक विशेषाधिकारों के खिलाफ गतिविधियों में संलिप्त बताते हुए पाकिस्तान ने उन्हें भी अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया और 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दे दिया। पाक विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर इस फैसले की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

ब्रह्मास्त्र से प्रचंड तक: DRDO और HAL के स्वदेशी हथियारों से भारत की दुनिया में बढ़ती चली गई साख


दोनों देशों के इन कदमों के पीछे चार दिन पहले हुए सैन्य टकराव को माना जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ था। भले ही नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन जमीनी हालात अभी भी बेहद नाजुक हैं।

विदेश मंत्रालय ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

भारत ने पाकिस्तान उच्चाोयग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी पर बड़ा एक्शन लिया है। भारत सरकार ने उसे देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर दिया है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

क्या होता है ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’

पर्सोना नॉन ग्राटा का अर्थ होता है ‘अनचाहा व्यक्ति’। यह एक राजनयिक या कानूनी शब्द है, जिसका उपयोग किसी व्यक्ति को किसी देश या संगठन द्वारा अवांछित घोषित करने के लिए किया जाता है। इसका मतलब है कि उस व्यक्ति को उस देश में रहने या प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और उसे देश छोड़ना पड़ सकता है।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / National News / भारतीय कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान, 24 घंटे में राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो