script65 साल की बूढ़ी मां का 39 साल के बेटे ने किया रेप, जानिए आरोपी ने क्यों कहा- ये मां के लिए सजा | 65 year old mother raped by 39 year old son in Delhi know why he said this is punishment for the mother | Patrika News
राष्ट्रीय

65 साल की बूढ़ी मां का 39 साल के बेटे ने किया रेप, जानिए आरोपी ने क्यों कहा- ये मां के लिए सजा

Son Raped Old Mother: दिल्ली में एक बेटा दरिंदगी पर उतर आया। उसने अपनी बुजुर्ग मां का दो बार रेप किया। इसके बाद उनसे कहा कि ये तुम्हारे लिए सजा है। बचपन में मैंने तुम्हें गैर मर्दों के साथ संबंध बनाते हुए देखा था।

नई दिल्लीAug 17, 2025 / 08:51 am

Pushpankar Piyush

बेटे ने किया बुजुर्ग मां का रेप (प्रतीकात्मक फोटो- IANS)

बेटे ने किया बुजुर्ग मां का रेप (प्रतीकात्मक फोटो- IANS)

Son Raped Old Mother: दिल्ली में एक 39 साल के युवक ने अपनी 65 साल की बुजुर्ग मां का रेप किया। आरोप है कि युवक ने अपनी मां का दो बार रेप किया और अपने पिता को तलाक लेने का दवाब बनाया। पीड़िता अपनी 25 साल की बेटी के साथ थाना पहुंची। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

धार्मिक यात्रा पर साऊदी गई थी बुजुर्ग

पीड़िता ने दिल्ली पुलिस को बताया कि वह अपने रिटायर्ड पति, आरोपी बेटे और एक बेटी के साथ रहती है। बड़ी बेटी की शादी कुछ साल पहले हो गई। वह पास के ही ससुराल में रहती है। बुजुर्ग महिला ने कहा कि 17 जुलाई को वह अपने पति और बेटी के साथ धार्मिक यात्रा पर साऊदी अरब गई थी। यात्रा के दौरान ही आरोपी ने अपने पिता को फोन कर तुरंत दिल्ली आने को कहा। वापस आने पर आरोपी बेटे ने पिता से कहा कि वह मुझे (बुजुर्ग महिला) तलाक दे दें, क्योंकि उसने बचपन में देखा था कि मेरा दूसरे लोगों से संबंध थे।
महिला ने कहा कि जब हम 1 अगस्त को लौटे तो आरोपी ने जबरन बुर्का उतरवाया और दुष्कर्म किया। इसके बाद वह घर छोड़कर बड़ी बेटी के पास चली गई। 14 अगस्त को जब वह दोबारा आई तो एक बार फिर आरोपी बेटे ने उसके साथ दरिंदगी की। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी बेटे ने उससे कहा कि वह बचपन में ही उसे बिगाड़ चुकी थी। अन्य मर्दों से अवैध संबंध होने के चलते ही वह उसे यह सजा दे रहा है।

बुजुर्ग महिला को छोटी बेटी ने दी हिम्मत

पीड़िता ने कहा कि शर्मींदगी के कारण उसने कुछ दिनों तक यह बात छुपाई, लेकिन फिर छोटी बेटी ने उसे हिम्मत दी। इसके बाद मां-बेटी ने हौज काजी थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार) के तहत केस दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।

Hindi News / National News / 65 साल की बूढ़ी मां का 39 साल के बेटे ने किया रेप, जानिए आरोपी ने क्यों कहा- ये मां के लिए सजा

ट्रेंडिंग वीडियो