scriptडेह क्षेत्र में तीन होटलों के अवैध जल कनेक्शन काटे | Patrika News
नागौर

डेह क्षेत्र में तीन होटलों के अवैध जल कनेक्शन काटे

नागौर जिले के डेह कस्बे मंजलदाय विभाग ने गर्मी के मौसम में गांवों में पानी पहुंचाने के लिए अवैध जल कनेक्शन पकड़ के लिए अभियान चला रखा है।

नागौरMay 14, 2025 / 11:41 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

काटे गए अवैध जल कनेक्शन

एफआईआर दर्ज

नागौर जिले के डेह कस्बे मंजलदाय विभाग ने गर्मी के मौसम में गांवों में पानी पहुंचाने के लिए अवैध जल कनेक्शन पकड़ के लिए अभियान चला रखा है। इसके तहत नहरी प्रोजेक्ट की टीम ने बुधवार को झड़ेली-सुरपालिया की मुख्य पाइपलाइन पर अवैध कनेक्शन काटे। अधिशाषी अभियंता जसवंत भाम्भू, सहायक अभियंता चंद्रवीर यादव, ठेकेदार कंपनी और पुलिस दल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान
बुरड़ी, डेह और झड़ेली के तीन होटलों में अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी पकडी। टीम ने कनेक्शन काटकर तीनों होटल संचालकों के खिलाफ सुरपालिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई, साथ ही जुर्माना भी लगाया ।

Hindi News / Nagaur / डेह क्षेत्र में तीन होटलों के अवैध जल कनेक्शन काटे

ट्रेंडिंग वीडियो