रतनपुरी पुलिस कर रही थी वाहनों की चेकिंग
घटना मुजफ्फनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार को थाना रतनपुरी पुलिस की टीम इचौडा मोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस के अनुसार इसी दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने इसे रुकने का इशारा किया तो इसने भागने का प्रयास किया और फिल्मी अंदाज में गन्ने के खेत की ओर बाइक को दौड़ा दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने इसका पीछा किया तो खुद को घिरता हुआ देख इसने पुलिस पार्टी पर फायर दिया।
हमेशा की तरह इस बार चूका बदमाश का निशाना
पुलिस टीम की माने तो इसके बाद पुलिस की ओर से भी फायर किया गया। शातिर बदमाश का हमेशा की तरह निशाना इस बार भी चूक गया और पुलिस की गोली हमेशा की तरह इस बार भी इस आरोपी बदमाश के पैर में लगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को अस्पताल भर्ती कराया गया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि इस पर हत्या और डकैती समेत अन्य गंभीर अपराधों से जुड़ कई मामले दर्ज है।