scriptक्या महाराष्ट्र में बनेगा तीसरा मोर्चा? राज ठाकरे से मिले प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया, जानें क्या हुई बातचीत | Will third front be formed for Maharashtra local body polls Bachchu Kadu meets MNS Raj Thackeray | Patrika News
मुंबई

क्या महाराष्ट्र में बनेगा तीसरा मोर्चा? राज ठाकरे से मिले प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया, जानें क्या हुई बातचीत

Maharashtra Politics: राज ठाकरे और बच्चू कडू की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनावों को लेकर राज और उद्धव ठाकरे के बीच संभावित गठबंधन की चर्चा जोरों पर है।

मुंबईAug 06, 2025 / 08:09 pm

Dinesh Dubey

Bachchu Kadu meets Raj Thackeray

बच्चू कडू ने राज ठाकरे से की मुलाकात

प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। यह मुलाकात मुंबई स्थित शिवतीर्थ में स्थित राज ठाकरे के आवास पर हुई। दोनों के बीच हुई मुलाकात पर महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा तेज होने लगी है कि दोनों नेता मुंबई बीएमसी चुनाव में एक साथ आ सकते हैं। हालांकि दोनों नेताओं की मुलाकात पर मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने बताया कि यह मुलाकात चुनावी नहीं थी। वह राज ठाकरे से मिलने आए थे और उन्होंने दो मुख्य मुद्दों पर चर्चा की।
राज ठाकरे के करीबी सहयोगी बाला नंदगांवकर ने स्पष्ट किया कि बच्चू कडू और ठाकरे की मुलाकात में किसानों और दिव्यांगों के मुद्दों पर चर्चा हुई है, न कि यह बीएमसी चुनाव के लिए कोई रणनीतिक मुलाकात थी।
उन्होंने कहा कि वह पहले से ही कर्जमाफी के लिए आंदोलन चला रहे हैं और हमने उस लड़ाई में उनका पूरा समर्थन किया था। मैं खुद भी उनकी पदयात्रा में शामिल हुआ था। मराठवाड़ा में उनकी पदयात्रा शुरू होने वाली है। इस पदयात्रा में राज ठाकरे को शामिल होना चाहिए, ऐसा उन्होंने अनुरोध किया है।
बीएमसी चुनाव में मनसे और उनके संगठन के एक साथ आने पर उन्होंने कहा कि हर बात को चुनाव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। चुनाव आएंगे और जाएंगे, जहां तक किसानों, कामगारों की बात है या फिर किसी की भी समस्या हो, हमारे लिए वह पहले महत्वपूर्ण है। हालांकि, दोनों नेताओं के बीएमसी चुनाव में साथ आने पर उन्होंने कहा कि जब चुनाव आएंगे तो देखा जाएगा।
Bachchu Kadu meets Raj Thackeray.jpg
इससे पहले मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बच्चू कडू ने कहा था कि हर दिन ऐसा नहीं होता कि कोई किसान आत्महत्या करने से बचता है। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एकजुट हों और मिलकर इसका समाधान खोजें। यह आंदोलन चुनाव से जुड़ा नहीं है, बल्कि किसानों और देश के भविष्य के लिए है।
उन्होंने बताया कि राज ठाकरे ने इस गंभीर मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि वे इस पर अन्य नेताओं से चर्चा करेंगे और एक विशेष बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर फैसला लेंगे। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। यदि यहां एक दिन की बंदी होती है, तो पूरे देश को बड़ा संदेश जाएगा।
राज ठाकरे और बच्चू कडू की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनावों को लेकर राज और उद्धव ठाकरे के बीच संभावित गठबंधन की चर्चा जोरों पर है। बीते कुछ महीनों में दोनों भाइयों के बीच रिश्तों में आई गर्मजोशी साफ देखी गई है। हिंदी भाषा पढ़ाने से जुड़े शासन निर्णय (जीआर) को वापस लिए जाने के बाद दोनों लगभग 20 साल बाद एक ही मंच पर नजर आए थे। इसके कुछ दिनों बाद राज ठाकरे ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी थीं, जिससे दोनों के रिश्तों में बढ़ती नजदीकियों की पुष्टि हुई।

Hindi News / Mumbai / क्या महाराष्ट्र में बनेगा तीसरा मोर्चा? राज ठाकरे से मिले प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया, जानें क्या हुई बातचीत

ट्रेंडिंग वीडियो