मुंबई के बीकेसी में चल रहे वेव्स समिट (WAVES) में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों ने नवी मुंबई में अपने कैंपस स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है। इन परियोजनाओं के तहत प्रत्येक कैंपस में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES Summit) का उद्घाटन किया था।
नवी मुंबई के ‘एजुसिटी’ में कैंपस खोलने के लिए महाराष्ट्र सरकार की एजेंसी सिडको (CIDCO) के साथ आज यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (University of Western Australia) और यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क (यूके) (University of York) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
सीएम फडणवीस ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के कैंपस नवी मुंबई में महाराष्ट्र के शहर और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा बनाए जा रहे शिक्षा के केंद्र ‘एजुसिटी’ (Educity) में स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘एजुसिटी’ में विश्व की शीर्ष 100 रैंकिंग में शामिल 10 से 12 विश्वविद्यालयों के कैंपस होंगे।
फडणवीस ने कहा कि ‘एजुसिटी’ में कैंपस स्थापित करने के लिए तीन और विश्वविद्यालयों के साथ भी बातचीत पूरी हो गई है, साथ ही पांच अन्य विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ बातचीत चल रही है।