पुलिस के अनुसार, छात्रों का समूह नदी के किनारे पिकनिक मनाने आया था और उनमें से कुछ नहाने के लिए पानी में उतर गए। इसी दौरान तीन छात्र गोपाल सखरा, पार्थ जाधव और स्वप्निल शायर गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही साओली पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अंधेरा हो जाने के कारण शनिवार रात को रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह तलाशी अभियान दोबारा शुरू किया गया है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है। प्रशासन ने मृतक छात्रों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।