scriptवैनगंगा नदी में पिकनिक मनाने गए 3 MBBS छात्र डूबे, परिवार में मचा कोहराम | Three MBBS students went for picnic drowned in Chandrapur Maharashtra | Patrika News
मुंबई

वैनगंगा नदी में पिकनिक मनाने गए 3 MBBS छात्र डूबे, परिवार में मचा कोहराम

Maharashtra News: महाराष्ट्र से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां पिकनिक मनाने गए तीन एमबीबीएस छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गयी।

मुंबईMay 11, 2025 / 05:20 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra accident
पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां शनिवार शाम वैनगंगा नदी में पिकनिक मनाने गए तीन एमबीबीएस छात्रों के डूबने की आशंका है। यह घटना साओली तहसील में उस समय घटी जब गढ़चिरौली जिले के आठ मेडिकल छात्र नदी किनारे मौज-मस्ती करने गए थे।
पुलिस के अनुसार, छात्रों का समूह नदी के किनारे पिकनिक मनाने आया था और उनमें से कुछ नहाने के लिए पानी में उतर गए। इसी दौरान तीन छात्र गोपाल सखरा, पार्थ जाधव और स्वप्निल शायर गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान बेईमान है… वो सुधर नही सकता, शिवसेना प्रमुख ने Pak को लगाई लताड़

घटना की जानकारी मिलते ही साओली पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, अंधेरा हो जाने के कारण शनिवार रात को रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह तलाशी अभियान दोबारा शुरू किया गया है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है। प्रशासन ने मृतक छात्रों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Mumbai / वैनगंगा नदी में पिकनिक मनाने गए 3 MBBS छात्र डूबे, परिवार में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो