वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक आशीष देशमुख बिना हेलमेट पहने बाइक पर खड़े होकर स्टंट करने की कोशिश कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान उनकी बाइक पर पीछे एक पुलिस अधिकारी भी बैठा है। जब विधायक स्टंट करते है तो पुलिस अधिकारी हंसते हुए दिखाई दे रहे है।
बता दें कि देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। यह तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित की जा रही है।
इस वाकिये के बाद यह सवाल उठ रहा है कि ट्रैफिक पुलिस आम नागरिकों पर तो नियमों का हवाला देकर सख्त कार्रवाई करती है, लेकिन जब कोई जनप्रतिनिधि ही खुलेआम कानून तोड़ रहा है, तो क्या उसके खिलाफ भी वैसा ही रुख अपनाया जाएगा? फिलहाल, सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि ट्रैफिक पुलिस विधायक आशीष देशमुख के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हर कोई बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अभियान से जुड़ते हुए अपने आवास पर तिरंगा फहराया। अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद भी ध्वजारोहण कर चुके हैं।