मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से यह ट्रेन दोपहर 1:10 बजे रवाना होगी और रात 10:50 बजे नांदेड पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, औरंगाबाद, जालना और परभणी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा। इससे मराठवाड़ा क्षेत्र के लोगों को तेज, आरामदायक और आधुनिक रेल यात्रा की सुविधा मिलेगी। वहीँ, ट्रेन की वापसी यात्रा नांदेड से सुबह 5 बजे शुरू होगी।
मुंबई-नांदेड वंदे भारत एक्सप्रेस के किराये की बात करें तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसएमटी से नांदेड तक के लिए एसी चेयर कार का किराया 1,750 रुपये हो सकता है, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 3,300 रुपये खर्च करने पड़ सकते है।
रेलवे के इस कदम से अब वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम महाराष्ट्र से लेकर मराठवाड़ा तक की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी। मुंबई-नांदेड वंदे भारत ट्रेन सेवा खासकर परभणी और नांदेड के यात्रियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी, जो अब तक इस आधुनिक और तेज रेल सेवा से वंचित थे।
खबर है कि रेलवे पुणे और नागपुर के बीच एक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी योजना बना रहा है। इससे महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे और उप-राजधानी नागपुर के बीच व्यापार, शिक्षा और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।