scriptRain Alert: मुंबई में 48 घंटे का ‘रेड अलर्ट’, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित, घर से बाहर न निकलने की सलाह | Mumbai heavy rain red alert for 48 hours holiday declared in schools colleges today | Patrika News
मुंबई

Rain Alert: मुंबई में 48 घंटे का ‘रेड अलर्ट’, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित, घर से बाहर न निकलने की सलाह

Mumbai Red Alert : मुंबई और इसके उपनगरों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी है। इससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया हैं। हालात को देखते हुए दोपहर 12 बजे के बाद की पाली में चलते वाले सभी स्कूल और कॉलेजों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है।

मुंबईAug 18, 2025 / 01:17 pm

Dinesh Dubey

holiday declared in Mumbai schools

Rain in Mumbai (Image: Patrika)

मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार और मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका (BMC) आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी ने आज 18 अगस्त को सभी स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है।
बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। किसी भी तरह की सहायता या आधिकारिक जानकारी के लिए बीएमसी के मुख्य नियंत्रण कक्ष से 1916 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
लगातार हो रही तेज बारिश से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है और यातायात भी प्रभावित हुआ है। दादर, माटुंगा, जुहू, भायखला, अंधेरी, सांताक्रूज, कुर्ला, सायन, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर, मलाड और गोरेगांव में लगातार बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए है। अंधेरी सबवे पर दो से ढाई फीट पानी जमा होने के कारण बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आईएमडी के अलर्ट पर ध्यान देने की सलाह दी है।
मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही है। कुर्ला, सायन स्टेशन के पास पटरियां पानी में डूब गई हैं, जिससे लोकल ट्रेनों की रफ़्तार पर असर पड़ा है। उपनगरीय रेल सेवाएं 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं।
मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कल्याण, कसारा, कर्जत की तरफ जाने वाली ट्रेनों की गति बारिश की वजह से धीमी हो गई है, जिसकी वजह से मेन लाइन पर अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनें 8-10 मिनट देरी से चल रही हैं। इसके अलावा हार्बर लाइन पर कुर्ला, चेंबूर और चुनाभट्टी इलाकों में जलभराव की समस्या है… हार्बर लाइन की ट्रेनें 12-15 मिनट देरी से चल रही हैं, ट्रांस हार्बर की ट्रेनें 6-7 मिनट देरी से चल रही हैं… लगातार निगरानी की जा रही है ताकि कहीं कोई समस्या न हो।”
रविवार रातभर हुई भारी बारिश के बाद सोमवार सुबह से बारिश की तीव्रता और बढ़ गई। आज सुबह 9 बजे से सिर्फ एक घंटे में मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः औसत 37 मिमी, 39 मिमी और 29 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि पूर्वी उपनगरों के चेंबूर में सबसे अधिक 65 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि शिवाजी नगर में एक घंटे की अवधि में 50 मिमी बारिश हुई।

Hindi News / Mumbai / Rain Alert: मुंबई में 48 घंटे का ‘रेड अलर्ट’, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित, घर से बाहर न निकलने की सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो