scriptलिफ्ट में घुसते ही ‘सनकी’ अंकल ने बच्चे पर कर दी थप्पड़ की बरसात, काटने की कोशिश की, FIR दर्ज | Minor boy brutally beaten inside lift in Ambernath Thane Maharashtra FIR lodged | Patrika News
मुंबई

लिफ्ट में घुसते ही ‘सनकी’ अंकल ने बच्चे पर कर दी थप्पड़ की बरसात, काटने की कोशिश की, FIR दर्ज

Ambernath boy beaten inside lift : ठाणे जिले के अंबरनाथ में एक हाउसिंग सोसाइटी की लिफ्ट के अंदर 12 साल के एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना लिफ्ट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मुंबईJul 10, 2025 / 01:21 pm

Dinesh Dubey

Latur father killed daughter

लिफ्ट का दवाराजा बंद करने पर बच्चे को पीटा, केस दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ (Ambernath) शहर में एक रिहायशी सोसायटी में हैरान कर देने वाली घटना हुई है। जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने एक 12 साल के बच्चे के साथ लिफ्ट में मारपीट की और उसका हाथ काटने की कोशिश की। यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 4 जुलाई की शाम करीब 5 बजे अंबरनाथ के पालेगांव इलाके (Palegaon) में स्थित पटेल जेनॉन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (Patel Xenon Housing Project) में हुई। पीड़ित बच्चा इमारत की 14वीं मंजिल पर रहता है। घटना वाले दिन वह ट्यूशन जाने के लिए लिफ्ट से नीचे आ रहा था, इस दौरान जब लिफ्ट 9वीं मंजिल पर रुकी, तो उसने लिफ्ट का दरवाजा बंद करने का बटन दबाया, लेकिन जैसे ही उसने अपने दोस्त के पिता कैलाश तनवानी (Kailash Tanwani) और एक महिला को देखा, तो दरवाजा खोलने का बटन दबाया। यह देख तनवानी आगबबूला हो गए और लिफ्ट में घुसते ही बच्चे को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
पीड़ित बच्चे ने बताया कि आरोपी ने उसके हाथ पर दांत से काटने की भी कोशिश की, लेकिन वह खुद को बचाने में कामयाब रहा। इस दौरान लिफ्ट में मौजूद महिला ने तनवानी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार बच्चे को पीटता रहा।

लिफ्ट का दवाराजा बंद करने पर कर दी थप्पड़ कि बरसात-

लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने इमारत कि लॉबी में भी बच्चे को थप्पड़ मारा और कथित तौर पर चाकू मारने की धमकी दी। आरोप है कि तनवानी ने बच्चे को धमकी देते हुए कहा, “बाहर मिल, चाकू से मारूंगा।”
इस भयावह घटना के बाद बच्चे के माता-पिता तुरंत अंबरनाथ के शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी कैलाश तनवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अब तक उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर लोग आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Hindi News / Mumbai / लिफ्ट में घुसते ही ‘सनकी’ अंकल ने बच्चे पर कर दी थप्पड़ की बरसात, काटने की कोशिश की, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो