महाराष्ट्र में मंगलवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए भयंकर सड़क हादसों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जालना, बुलढाणा और सोलापुर जिले में हुई इन दुर्घटनाओं ने सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हैदराबाद से शिर्डी साईबाबा के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार को आधी रात में जालना जिले के अंबड तालुका के बारसवाडा फाटे के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा सोलापुर-धुले राष्ट्रीय महामार्ग पर हुआ। इस दुर्घटना में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। राहत और बचाव कार्य के लिए जेसीबी की मदद ली गई। घायलों को छत्रपती संभाजीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
कार-ट्रक की भीषण टक्कर
बुलढाना जिले में राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक-6 पर नांदुरा के पास तड़के करीब 4:30 बजे एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में आर्टिका कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। इस भीषण टक्कर के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में बचावकर्मियों को दो घंटे से ज्यादा समय लग गया। वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
सोलापुर जिले के करमाला-कुर्डुवाडी रोड पर वरकुटे गांव के पास आज सुबह एक कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जानकारी के अनुसार, चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ। कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी लोग कर्नाटक से गुजरात की ओर जा रहे थे। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को करमाला उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच चल रही है।
Hindi News / Mumbai / रोड एक्सीडेंट से दहला महाराष्ट्र, 6 घंटे में तीन बड़े हादसे, 6 लोगों ने गंवाई जान, 14 गंभीर