क्या हुआ था घटना के दिन?
जानकारी के मुताबिक, 5 मई की रात करीब 8 बजे पीड़िता अपने घर से यह कहकर गयी थी कि वह अपनी एक सहेली के घर जा रही है। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी, तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन सुबह नाबालिग घर के पास ही बदहवास अवस्था में मिली। जब परिजनों ने उससे पूछताछ की, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित लड़की ने बताया कि वह शूटिंग देखने नदी किनारे आंबिवली गई थी। उसे किराना दुकान चलाने वाले गणेश म्हात्रे नामक व्यक्ति ने बुलाया। आरोपी ने नाबालिग को बहाने से दुकान के अंदर बुलाया और धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती की। इस दौरान उसने दुकान का शटर बंद कर लिया। सुबह होते ही पीड़िता वहां से किसी तरह बाहर आ सकी।
पीड़िता को लेकर परिजन तुरंत खडकपाडा पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी गणेश म्हात्रे को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पॉस्को एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इलाके में रोष
इस नृशंस घटना के बाद आंबिवली लोगों में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग भी उठ रही है।