scriptBomb Threat: पुणे में बम की धमकी से हड़कंप, पुलिस ने कई जगहों पर चलाया तलाशी अभियान | Bomb threat Pune Maharashtra railway station police started search operation | Patrika News
मुंबई

Bomb Threat: पुणे में बम की धमकी से हड़कंप, पुलिस ने कई जगहों पर चलाया तलाशी अभियान

Pune Bomb Threat : पुणे पुलिस को शक है कि आरोपी ने फोन मालिक को फंसाने के इरादे से यह फर्जी कॉल की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मुंबईMay 22, 2025 / 12:08 am

Dinesh Dubey

Pune bomb threat
महाराष्ट्र के पुणे शहर (Pune Bomb Threat) में बुधवार को बम की झूठी कॉल (Bomb Hoax Call) ने अफरा-तफरी मचा दी। पुणे रेलवे स्टेशन और एसटी बस स्टैंड के पास बम रखे होने की सूचना मिलते ही पुणे और पिंपरी-चिंचवड पुलिस, सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) और बम डिटेक्शन अ‍ॅंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) की टीमें तुरंत हरकत में आई। पुणे स्टेशन, येरवडा और भोसरी में तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, सघन तलाशी अभियान के बावजूद किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह नवी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था कि पुणे रेलवे स्टेशन, येरवडा और भोसरी इलाके में बम रखे गए हैं। नवी मुंबई पुलिस ने तुरंत पुणे पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षा एजेंसियों ने व्यापक स्तर पर तलाशी शुरू की।
यह भी पढ़ें

Pak के 15000 रुपये के ड्रोन पर दागी 15 लाख की मिसाइलें, कांग्रेस नेता का दावा, फडणवीस बोले- मूर्खों को क्या कहें…

पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने बताया, “हमें सुबह 8:30 बजे सूचना मिली कि कुछ स्थानों पर बम रखे गए हैं। हमारी टीमों ने तुरंत एक्शन लिया और तलाशी शुरू की। जांच के बाद यह कॉल फर्जी निकली।”
इस घटना के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं, एक बंड गार्डन पुलिस स्टेशन में और दूसरी येरवडा पुलिस स्टेशन में। बंड गार्डन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन येरवडा के कमराजनगर इलाके से की गई थी। कॉल ट्रेस करने पर पता चला कि जिस सिम कार्ड से फोन किया गया था, वह मोबाइल एक दिन पहले चोरी हो गया था।
पुलिस को शक है कि आरोपी ने फोन मालिक को फंसाने के इरादे से यह फर्जी कॉल की थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Hindi News / Mumbai / Bomb Threat: पुणे में बम की धमकी से हड़कंप, पुलिस ने कई जगहों पर चलाया तलाशी अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो