क्या हुआ था उस दिन?
रविवार शाम चार बजे के करीब जयेश अपने दोस्तों के साथ खेलने के बाद घर लौट रहा था। तभी एक आवारा कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगा और अचानक उस पर दौड़ पड़ा। कुत्ते से बचने की कोशिश में घबराया हुआ जयेश दौड़ता हुआ पास की देव हाइट्स नामक इमारत में घुस गया। लेकिन कुत्ता भी जयेश के पीछे-पीछे इमारत के भीतर घुस आया। जयेश डर के मारे इमारत की छठी मंजिल तक भागा और वहां की कॉमन खिड़की के पास छिपने की कोशिश की। मगर कुत्ता वहां भी पहुंच गया और जयेश की ओर झपट पड़ा। इसी घबराहट में जयेश का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे छठी मंजिल से नीचे गिर गया।
मौके पर ही मौत
जयेश के नीचे गिरते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कलमना थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि जयेश अपने दोस्त के साथ इमारत की सीढ़ियां चढ़ रहा था। एक आवारा कुत्ते ने उस पर भौंकना शुरू कर दिया, जिससे वह घबरा गया और भागने लगा। इसी दौरान वह छठी मंजिल पर सीढ़ियों के पास एक खिड़की से गिर गया। उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद जयेश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है कि शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।