सावन में मॉनसून का रौद्र रूप
सावन का महीना चल रहा है और इसी के साथ यूपी में मानसून ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। 3 अगस्त को पूरे प्रदेश में बादलों का सघन डेरा रहेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर तराई के जिलों तक तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और इनके आसपास के क्षेत्रों के लिए बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में जलभराव, सड़कों पर जाम और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना है।भारी बारिश की संभावना वाले जिले
इनके अलावा यूपी के जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें शामिल हैं:प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आस-पास के इलाके।