लगातार हो रही बारिश, तापमान में गिरावट
सोमवार को दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश के बाद मंगलवार को तड़के सुबह चार बजे से मूसलधार बारिश शुरू हो गई, जो दिनभर जारी रही। बीते 24 घंटे में 86.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। रविवार रात से ही मौसम में नमी और ठंडक घुलने लगी थी, जिससे न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं, अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी गई और यह 27.3 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। बारिश की वजह से उमस में कमी आई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
बारिश की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। कई अभिभावकों को सुबह-सुबह स्कूल से आए मैसेज के जरिए इस छुट्टी की जानकारी मिली।
शहर के कई इलाके जलभराव से प्रभावित
तेज बारिश के चलते सड़कों और बाजारों में जलभराव हो गया है। मुरादाबाद शहर के बाजार गंज, बुध बाजार, मंडी और रोडवेज जैसे प्रमुख इलाकों में कीचड़ और पानी जमा होने से लोग परेशान रहे। दुकानों में ग्राहकों की आवाजाही भी बेहद कम रही और केवल जरूरी काम से ही लोग बाजारों तक पहुंचे।
बारिश के पीछे मौसमीय बदलाव जिम्मेदार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि मानसूनी पुरवा हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की प्रतिक्रिया से मुरादाबाद मंडल में बारिश के लिए अनुकूल हालात बने हुए हैं। अगले 48 घंटों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
बारिश के बाद धूप से बढ़ेगी उमस
जिला अस्पताल के फिजिशियन के अनुसार, बारिश के बाद जलभराव और कीचड़ की वजह से मच्छरजनित और जलजनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। डेंगू, उल्टी, दस्त और बुखार जैसे संक्रमण तेजी से फैल सकते हैं। ऐसे में साफ पानी पीना, ताजा भोजन करना और व्यक्तिगत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।