script‘गधे जैसी बुद्धि वाले हैं समाजवादी पार्टी के नेता’; CM योगी बोले- सपा ने किया प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस | CM Yogi Adityanath said Samajwadi Party leaders have donkey like intellect targeted them fiercely | Patrika News
मुरादाबाद

‘गधे जैसी बुद्धि वाले हैं समाजवादी पार्टी के नेता’; CM योगी बोले- सपा ने किया प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस

UP Politics: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा नेता गधे जैसी बुद्धि वाले हैं।

मुरादाबादAug 06, 2025 / 06:02 pm

Harshul Mehra

Yogi Adityanath

समाजवादी पार्टी के नेताओं पर सीएम योगी का तंज। फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

UP Politics: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के पीपली गांव में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

समाजवादी पार्टी के नेताओं की बुद्धि गधे जैसी- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि स्कूलों में ग से गणेश कल्याण सिंह जी की सरकार में पढ़ाया गया तो इस विरोध समाजवादी पार्टी ने किया। उन्होंने कहा कि उस समय सपा की ओर से कहा गया कि ग से गणेश नहीं गधा होता है। गणपति की अवमानना समाजवादी पार्टी ने की। उन्होंने कहा कि इसलिए गधे जैसी बुद्धि उनके नेताओं की हो गई है।

मुरादाबाद के पीपली गांव में सीएम योगी संबोधन

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बुरी तरह तहस-नहस सपा ने किया है। PDA का रोना ये रोते हैं। इन्हें PDA की चिंता आज सता रही है लेकिन PDA की पाठशाला में क्या पढ़ाया जा रहा है? मुरादाबाद के पीपली गांव में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने ये बात कही।

अटल आवासीय स्कूल का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

अटल आवासीय स्कूल का उद्घाटन इस दौरान सीएम योगी ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मॉडल समाजवादी पार्टी को देखना है तो इस स्कूल को देख ले। सपा के जीवन का हिस्सा नकल कराना था। नकल करा-कराकर युवाओं को खोखला समाजवादी पार्टी ने कर दिया।

PDA पाठशाला को नहीं रोक सकती पुलिस- अखिलेश यादव

बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को स्कूलों के मर्जर को लेकर एक बार फिर घेरा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस PDA पाठशाला को नहीं रोक सकती है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को खुद पाठशाला आना चाहिए और वहां के हालातों को देखना चाहिए।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने खुद कई स्कूल बंद करने और कुछ स्कूलों के विलय की बात को स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तब तक छात्रों को पढ़ाते रहेंगे जब तक उन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती है।

Hindi News / Moradabad / ‘गधे जैसी बुद्धि वाले हैं समाजवादी पार्टी के नेता’; CM योगी बोले- सपा ने किया प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस

ट्रेंडिंग वीडियो