तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
सुबह करीब 6:30 बजे नीमरी फतेहपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में हुई पुष्टि, दोनों की मौत
अस्पताल में डॉक्टरों ने सरफराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि सैफ अली की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
सरफराज वेल्डिंग मिस्त्री, सैफ अली बाइक मैकेनिक था
जानकारी के अनुसार, सरफराज पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री था और सैफ अली बाइक मैकेनिक का काम करता था। सरफराज अपने पीछे छह विवाहित बहनें, बड़ा भाई सरताज और मां जहरा को छोड़ गया है। वहीं, सैफ अली की मां राबिया, चार विवाहित बहनें और बड़ा भाई फैज अली हैं।
गांव में पसरा मातम
एक ही परिवार के दो युवकों की असमय मौत से मुहम्मद इब्राहीमपुर गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी हाईवे पर 21 मई को अमरपुरकाशी के पास दो छात्राओं की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं।