पीड़िता की मां की तहरीर
रामपुर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अजीतपुर निवासी सविता सैनी ने कटघर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका बेटा अमन सैनी 5 मई को मुरादाबाद के गुलाबबाड़ी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गया था। वहीं, गुलाबबाड़ी निवासी दिशांत अपने भाई विशाल और साथियों आकाश, अभिषेक व जितेंद्र के साथ मिलकर अमन को अपने घर ले गया।
युवक के साथ की गई बर्बरता
आरोप है कि सभी ने मिलकर अमन को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर हर्बल पार्क ले गए और वहां भी मारपीट की। पीड़ित को धमका कर एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया और बाद में पुलिस बुलाकर अमन पर झूठा आरोप लगाते हुए उसे उनके हवाले कर दिया गया।
हमले के पीछे रंजिश का आरोप
सविता सैनी ने आरोप लगाया कि दिशांत को शक था कि उसकी बहन का अमन से प्रेम संबंध है। इसी रंजिश में उसने अपने साथियों के साथ इस हमले को अंजाम दिया। पीड़ित अमन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की कार्रवाई और जांच
इस मामले में कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, जिनमें दो सगे भाई हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।