फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर तैनात
फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही हैं। स्थानीय लोग भी फायरकर्मियों की मदद कर रहे हैं। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि किसी व्यक्ति के आग में फंसे होने की संभावना है या नहीं।
100 से ज्यादा कपड़े के गोदाम, वहीं रहते हैं मजदूर
रानी नागल इलाके में करीब 100 से अधिक पुराने कपड़ों के गोदाम हैं, जहां इन कपड़ों से दरियां बनाई जाती हैं। मजदूर इन्हीं गोदामों में काम करते हैं और वहीं पर रहते भी हैं। सोमवार रात करीब 8 बजे सबसे पहले एक गोदाम से धुआं उठता देखा गया। लोग दौड़ पड़े और पानी डालना शुरू कर दिया, लेकिन हवा तेज चलने के कारण आग तेजी से फैलती गई।
फायर ब्रिगेड को सूचना देर से मिली
स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, तो फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। कॉल करने के करीब 25 मिनट बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।
150-200 मकानों पर खतरा मंडराया
आग से प्रभावित गोदामों के आसपास लगभग 150 से 200 मकान स्थित हैं। आग इन रिहायशी इलाकों तक भी फैलने लगी, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने कई घरों को खाली कराया है। फायर ब्रिगेड की टीम लगातार प्रयास कर रही है कि आग इन मकानों तक न पहुंचे। आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि मजदूर गोदाम में बीड़ी पीते हैं, और संभवतः लापरवाही में फेंकी गई बीड़ी से आग लगी हो। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ होगा।