सावन की शुरुआत तूफानी बारिश और बिजली की गर्जना के साथ
इस बार सावन की शुरुआत उत्तर प्रदेश में जबरदस्त बारिश और वज्रपात के साथ हो रही है। शुक्रवार से रविवार तक पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। खासकर पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।आगरा में तूफान और बिजली गिरने की आशंका
ताजनगरी आगरा में मौसम ने पहले ही करवट ले ली है। बुधवार शाम से रिमझिम बारिश ने गर्मी से राहत दी, लेकिन 98% तक पहुंची आद्रता ने लोगों को बेहाल कर दिया है। शुक्रवार को तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। शनिवार और रविवार को भी तेज बारिश के संकेत हैं।पूर्वी यूपी के आठ जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
मुरादाबाद समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन आठ जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी लखनऊ में 16 जुलाई के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।इन जिलों में तीन दिन तक झमाझम बारिश का अनुमान
शुक्रवार से रविवार तक जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें शामिल हैं:बांदा, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके।