scriptफ्लैट में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का मिला शव, एक इंग्लैंड दूसरा बेटा दिल्ली में करता है नौकरी | dead body of elderly woman in flat was found in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

फ्लैट में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का मिला शव, एक इंग्लैंड दूसरा बेटा दिल्ली में करता है नौकरी

Moradabad News: मुरादाबाद की पार्श्वनाथ प्लाजा सोसायटी में अकेली रह रहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अनीता का शव संदिग्ध हालात में फ्लैट से बरामद हुआ।

मुरादाबादMay 12, 2025 / 11:15 am

Mohd Danish

dead body of elderly woman in flat was found in Moradabad

फ्लैट में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का मिला शव..

Moradabad News Today: नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फ्लैट में अकेली रह रहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतका की पहचान अनीता के रूप में हुई है, जिनके एक बेटे इंग्लैंड और दूसरा दिल्ली में रहते हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, जिसके चलते विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

तीसरी मंजिल के फ्लैट में मिली लाश

मूल रूप से पाकबड़ा के मौढ़ा तैय्या की निवासी अनीता पार्श्वनाथ प्लाजा सोसायटी के फ्लैट नंबर ए-305 में अकेली रहती थीं। उनके पति सतपाल सिंह का पहले ही देहांत हो चुका था। अनीता के दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा दीपक चौधरी इंग्लैंड में इंजीनियर है, जबकि छोटा बेटा संजीव चौधरी दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है।

कॉल रिसीव न होने पर हुआ शक

रविवार सुबह नोएडा में रहने वाली बेटी मंजुला ने जब अनीता को कॉल की, तो कोई जवाब नहीं मिला। इससे चिंतित होकर मंजुला ने अपने मामा के घर, जो गुरैठा (पाकबड़ा) में है, संपर्क किया। मामा की पुत्रवधु स्कूटी से सोसायटी पहुंची तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था।

दरवाजा खुलवाकर सामने आई सच्चाई

स्थिति की जानकारी मिलते ही अन्य परिजन और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। कारपेंटर की मदद से जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर अनीता का शव सोफे पर पड़ा मिला।

जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम

अनीता के हाथ के पास टीवी का रिमोट और कुछ दूरी पर मोबाइल पड़ा था। पुलिस ने पूरे फ्लैट की वीडियोग्राफी कराई और फोरेंसिक टीम ने भी बारीकी से जांच की। परिवार के सभी सदस्यों को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी का मामला, गूगल ने आईपी एड्रेस की जानकारी देने से किया मना, जांच में बाधा

मौत पर बना संदेह का साया

सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता के अनुसार, पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, इसलिए विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि अनीता हाई ब्लड प्रेशर की मरीज थीं।

Hindi News / Moradabad / फ्लैट में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का मिला शव, एक इंग्लैंड दूसरा बेटा दिल्ली में करता है नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो