शादी के 5 दिन बाद टूटा रिश्ता
यह मामला मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र का है, जहां 15 मई को वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी हुई थी। शादी के महज़ पांच दिन बाद ही दूल्हे ने अपनी पत्नी को नशीली चीज़ें पिलाकर उसके साथ धोखा किया। सुहागरात पर कोल्डड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पत्नी को पिलाया गया। दुल्हन को जब यह सच पता चला तो वह सन्न रह गई और उसने तुरंत अपने मायकेवालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे ससुराल से अपने साथ लेकर मायके लौट गए।
शिकायत दर्ज कराने में भी झेलनी पड़ी मशक्कत
दुल्हन ने पहले अपने मायके के पास कपसेठी थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने यह कहकर मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया कि घटना मिर्जापुर जिले की है। इसके बाद पीड़िता ने कछवां थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। थाने में हुई पंचायत, दुल्हन ने पति के साथ रहने से किया इनकार
शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। थानाध्यक्ष रणविजय सिंह के अनुसार, दोनों परिवारों की उपस्थिति में घंटों पंचायत चली, लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। दुल्हन ने साफ तौर पर पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। अंततः शादी टूट गई।