scriptमर्जी से की मोहब्बत जान पर बन आई! मुस्लिम युवती से हिंदू युवक ने रचाई शादी, धमकियों से डरे कपल ने लगाई सुरक्षा की गुहार | Hindu youth marries a Muslim girl in Meerut | Patrika News
मेरठ

मर्जी से की मोहब्बत जान पर बन आई! मुस्लिम युवती से हिंदू युवक ने रचाई शादी, धमकियों से डरे कपल ने लगाई सुरक्षा की गुहार

Meerut News: मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक सुरेश शर्मा ने मुस्लिम युवती सोनिया से अपनी मर्जी से शादी की। शादी के बाद युवती ने वीडियो जारी कर कहा कि वह बालिग है और सुरेश से अपनी इच्छा से विवाह किया है।

मेरठJul 23, 2025 / 02:52 pm

Mohd Danish

Hindu youth marries a Muslim girl in Meerut

यह सांकेतिक तस्वीर है। Image Source – Social Media

Hindu youth marries a Muslim girl in Meerut: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक अंतरधार्मिक विवाह ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है। खटकी गांव निवासी सुरेश शर्मा ने मेरठ की रहने वाली मुस्लिम युवती सोनिया से प्रेम विवाह कर लिया है। दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह शादी उन्होंने अपनी मर्जी से, बालिग होने की पुष्टि के बाद, कानूनी रूप से की है।

संबंधित खबरें

वीडियो वायरल कर युवती ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सोनिया ने कहा, “मैं बालिग हूं और सुरेश शर्मा से अपनी इच्छा से शादी की है। मुझे किसी ने मजबूर नहीं किया, मैं सुरेश के साथ खुश हूं।”
उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके घरवाले, खासकर उसके भाई और पिता, उसकी मर्जी की शादी से नाराज़ हैं और अब सुरेश व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

शादी के बाद तनाव, सुरेश के परिजनों को मिल रही धमकियां

शादी के बाद जब युवती के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो मामला तूल पकड़ गया। सुरेश के परिवार का कहना है कि सोनिया के भाई और पिता लगातार उन्हें धमका रहे हैं। परिवार ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पुलिस के लिए चुनौती बना मामला, गांव में तनाव का माहौल

चूंकि मामला अंतरधार्मिक विवाह से जुड़ा है, इसलिए गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन पर भी दबाव है कि वह स्थिति को नियंत्रित करे और दोनों पक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

क्या कहते हैं कानूनी जानकार?

कानून के जानकारों का कहना है कि अगर दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से विवाह किया है, तो यह पूरी तरह से वैध है। किसी भी प्रकार की धमकी या दबाव डालना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

Hindi News / Meerut / मर्जी से की मोहब्बत जान पर बन आई! मुस्लिम युवती से हिंदू युवक ने रचाई शादी, धमकियों से डरे कपल ने लगाई सुरक्षा की गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो