scriptमऊ पहुंचे प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, बोले – माफिया राज के दिन लद गए, अब मऊ में है कानून का राज! | Patrika News
मऊ

मऊ पहुंचे प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, बोले – माफिया राज के दिन लद गए, अब मऊ में है कानून का राज!

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार विकास और सुरक्षा—दोनों मोर्चों पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मऊMay 28, 2025 / 04:13 pm

Abhishek Singh


खेल एवं युवा कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) के मंत्री और मऊ जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव का आज मऊ जनपद में भव्य स्वागत किया गया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने जिले में चल रही विकास और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जिले के अतीत की कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी जोरदार बयान दिया। उन्होंने कहा कि “अगर 8 साल पहले की मऊ की तस्वीर याद करें, तो यहां अपराधी और माफिया सड़कों पर खुलेआम घूमते थे। अधिकारी ही नहीं, आम जनता तक डर से रास्ता बदल लेती थी। लोग अपने वाहन साइड में लगाकर खड़े हो जाते थे।”
उन्होंने बिना नाम लिए मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की ओर इशारा करते हुए कहा कि “वो दौर अब बीत चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति का ही परिणाम है कि आज मऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और जनता सुकून की सांस ले रही है।”
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार विकास और सुरक्षा—दोनों मोर्चों पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Hindi News / Mau / मऊ पहुंचे प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, बोले – माफिया राज के दिन लद गए, अब मऊ में है कानून का राज!

ट्रेंडिंग वीडियो