scriptMau News: पहले मारा गाड़ी से धक्का,उसके बाद की हाकी और डंडे से पिटाई, पत्नी ने लिखवाई रिपोर्ट | Mau News: First he was pushed by the car, then beaten with hockey and stick, wife filed a report | Patrika News
मऊ

Mau News: पहले मारा गाड़ी से धक्का,उसके बाद की हाकी और डंडे से पिटाई, पत्नी ने लिखवाई रिपोर्ट

कोपागंज थाना क्षेत्र में एक युवक को मनबड़ो ने पीट दिया। पहले उसे बाइक से धक्का दिया और उसके बाद हॉकी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। बुरी तरह से घायल युवक ने किसी तरह परिजनों को सूचना दी। युवक की पत्नी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराया है।

मऊMay 13, 2025 / 10:56 am

Abhishek Singh

कोपागंज थाना क्षेत्र में एक युवक को मनबड़ो ने पीट दिया। पहले उसे बाइक से धक्का दिया और उसके बाद हॉकी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। बुरी तरह से घायल युवक ने किसी तरह परिजनों को सूचना दी। युवक की पत्नी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराया है।

कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी मोड़ के पास रविवार की देर शाम एक बाइक में पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक नीचे गिरे, उसी दौरान पीछे से आ रहे कई बाइक सवार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान डंडे और हाॅकी, रॉड से युवक पर हमला कर इसे गंभीर रूप से घायल कर सभी आरोपी भाग गए। इस बीच घायल युवक के साथी ने इसकी सूचना परिजनों को देते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति है। इस मामले एसओ कोपागंज विजय प्रताप मौर्य ने बताया कि मामले की जानकारी ली जाएगी।

Hindi News / Mau / Mau News: पहले मारा गाड़ी से धक्का,उसके बाद की हाकी और डंडे से पिटाई, पत्नी ने लिखवाई रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो