कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी मोड़ के पास रविवार की देर शाम एक बाइक में पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक नीचे गिरे, उसी दौरान पीछे से आ रहे कई बाइक सवार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान डंडे और हाॅकी, रॉड से युवक पर हमला कर इसे गंभीर रूप से घायल कर सभी आरोपी भाग गए। इस बीच घायल युवक के साथी ने इसकी सूचना परिजनों को देते हुए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति है। इस मामले एसओ कोपागंज विजय प्रताप मौर्य ने बताया कि मामले की जानकारी ली जाएगी।