सांसद और मंत्री के शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग आया एक्शन में
वहीं फर्जी अस्पताल और फर्जी डॉक्टरों के इलाज से बढ़ते मौत मामले को लेकर सपा सांसद राजीव राय ने डीएम से शिकायत की । तो वहीं दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी लिखित रूप से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को बिगड़ते स्वास्थ्य सिस्टम पर पत्र लिखा कार्यवाही की मांग किया। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के शिकायत पत्र का संज्ञान लेकर के जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद लखनऊ से टीम मऊ पहुंची और लगातार छापेमारी का दौर शुरू हुआ जिससे फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
15 टीम जांच में लगी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने बताया कि गुरुवार जिले मैं 15 टीमें जांच में लगी थी। फर्जी अस्पतालों की जांच और 3 दिन चलेगा उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेटक टीम चलेगी। टीमों द्वारा 40 फर्जी अस्पतालों सीज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन जगहों से लीगल कोई दस्तावेज नहीं मिले। कई जगहों पर रजिस्ट्रेशन नहीं था डॉक्टर उपस्थित नहीं थे। साथ ही चल रहे अवैध पैथोलॉजी पर भी कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे फर्जी अस्पतालों और पैथोलॉजी का सफाया किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फर्जी अस्पताल और पैथोलॉजी चलाने वाले हैं वे जांच टीम के पहुंचते ही छोड़कर भाग रहे हैं। CMO डॉ राहुल सिंह ने बताया कि जो भी फर्जी अस्पताल चल रहे हैं उनके पीछे किसी ना किसी बड़े लोगों का हाथ रहता है। जिनके वजह से फर्जी अस्पताल संचालित हो रहे थे।