मीडिया ने जब डिप्टी सीएम की जांच टीम का जिक्र किया तो सांसद राजीव राय ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि आवाज़ उठाएं आवाज उठाना जरूरी है, ना कि इसका श्रेय लेना। मऊ में जो संगठित रूप से फर्जीअस्पताल संचालित हो रहे हैं इन पर तत्काल एक्शन लेना जरूरी है।
बिजली विभाग के छापेमारी पर भी सांसद बोले
घोसी सांसद राजीव राय जिलाधिकारी से बिजली विभाग के छापेमारी के दौरान हो रही है अवैध वसूली और मनमानी पर भी बात रखी। सांसद ने कहा कि जिस तरीके से बिजली विभाग की टीम छापेमारी के दौरान लोगों के घरों में सीढ़ी से प्रवेश कर रही है वह गलत है।जिस घर में केवल महिलाएं हैं कोई पुरुष नहीं है उसे घर में कोई भी कर्मचारी कैसे प्रवेश कर सकता है। साथ ही बोले कि मैं लोगों से बताना चाहता हूं कि जिसके भी घर में कोई बिजली कर्मचारी सीढ़ी लगा घुसे और कोई पुरुष घर में नहीं है तो महिलाएं तत्काल उस कर्मचारियों को घर में बंद कर दें और मुझे सूचना दें मैं ऐसे कर्मचारियों को पुलिस से गिरफ्तार करवाऊंगा।
सांसद ने दी धरना की चेतावनी
सांसद राजीव राय ने जिलाधिकारी से बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मनमानी रोकने की बात कही। इसके बाद संसद ने कहा कि अगर अधिकारी अपनी मनमानी नहीं रोकते हैं अवैध अस्पतालों का संचार नहीं रुकता है बिजली विभाग में वसूली नहीं रुकती है टारगेट करके मुस्लिम और यादवों का घर गिरना नहीं रुकता है तो मैं अगले महीने से इसी कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठूंगा।