मुहल्लेके लोग पहुंचे तो हुआ खुलासा
इसी बीच पुनवासी राजभर की बहू व घर के लोग वहां पहुंच गए और दरवाजा खुलवाने लगे। उसी समय बिजली गुल हो गई, जिसका फायदा उठाकर पीड़िता वहां से बाहर निकल आई। युवती का आरोप है कि कमरे में रहते समय कोई व्यक्ति खिड़की से वीडियो भी बना रहा था, जिसकी पहचान उसे नहीं है। पीड़िता ने पुलिस से आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है।इसमें तत्काल जो है एफ आई आर कर ली गई है और विजिट कार्रवाई की जा रही है। इसमें जो तीन अभियुक्त है वो भी नाबालिग है, वो उनकी तलाश की जा रही है और फिर भी उनको गिरफ्तार करके जो उचित और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
















