‘हम कड़वा भी बोलेंगे’
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि हम कड़वा भी बोलेंगे। गर्ल फ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड बनाना बंद करो। नशा मत करो। माता पिता की आज्ञा का पालन करो। अगर इसी को बुरा मानो तो फिर संत आपको समझाएंगे नहीं। क्योंकि आपको खराब लगेगा।
‘माया बड़े-बड़ों को भ्रष्ट कर देती है’
संत प्रेमानंद महाराज ने कहा- गंदे व्यवहार और गंदे विचार की वजह से आजकल लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं। इस जमाने में हावी है। माया बड़े-बड़े को भ्रष्ट और बर्बाद कर देती है। हमारा और आपका अलग-अलग स्वरूप है। हमको सुधरना है। भगवत चर्चा सुनना है। भगवान ने हमें मनुष्य बनाकर कृपा की है।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, सतसंग के दौरान एक महिला ने प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा था कि बच्चों की शादी अपने मन से करें या उनके मन से? इस पर संत प्रेमानंद महाराज ने जवाब दिया था कि परिणाम कहां से अच्छे आएंगे। न आज बहू अच्छी मिल रही न पति। लोगों के संस्कार ही अच्छे नहीं हैं तो चरित्र कहां से अच्छा होगा। 100 लड़कियों-लड़कों में से सिर्फ 2-4 ही पवित्र हैं। प्रेमानंद महाराज अपने इस बात से लोगों के निशाने पर आ गए। उन्होंने ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और ‘बिग बॉस’, ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ जैसे शो में नजर आ चुके राजीव अदातिया समेत कई लोग प्रेमानंद महाराज के समर्थन में भी आए।
संत प्रेमानंद महाराज को मिली थी धमकी
बता दें कि प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई थी। सतना के शत्रुघ्न सिंह ने फेसबुक पर धमकी दी थी। लिखा था- पूरे समाज की बात है। मेरे घर की बात में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और मैं उसकी गर्दन उतार लेता। युवक ने अपनी प्रोफाइल पर खुद को पत्रकार बताया था।