आगरा से वापस आ रहे थे
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीती रात पुलिस के साथ हुई। इस संबंध में एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान इंटर कॉलेज के पास व्यापारी के अपहरण और घटना सामने आई थी। 30 जुलाई को हुई इस घटना में लुटेरों ने ज्वेलर्स गौरव और कन्हैया पुत्रगण हरि ओम सोनी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटनाक्रम के अनुसार गौरव और कन्हैया पुत्रगण हरि ओम सोनी 30 जुलाई को 75 किलो चांदी की राखी लेकर आगरा से वापस आ रहे थे।
दो बाइक सवारों ने घटना को दिया अंजाम
रास्ते में दो बाइक सवारों में जबरन किर रुकवा ली और तमंचे के बल पर दोनों भाइयों का अपहरण कर लिया। अछनेरा रोड पर भागते समय पुलिस चेकिंग को देख अपहरणकर्ता मथुरा की तरफ भगा निकले। इस दौरान अपहरणकर्ता करीब 10 किलोमीटर दूर चले गए। रास्ते में गौरव और कन्हैया को गाड़ी से फेंक दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर चलने लगे। रास्ते में भीमनगर पुलिया के पास कार को छोड़ दिया। चांदी लेकर भाग निकले।
क्या कहते हैं एसपी सिटी?
एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की आठ टीमें लगाई गई। जानकारी मिली कि आगरा मथुरा बॉर्डर पर लुटेरे मौजूद है। सक्रिय हुई पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी। घायलों में राहुल और नीरज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई। लुटेरों के पास से पुलिस को 75 किलो चांदी बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।