script‘महिलाओं की रक्षा करने वाले ब्राह्मणों का मुकुट पहनाकर स्वागत करेंगे’, दिनेश फलाहारी महाराज का ऐलान | Patrika News
मथुरा

‘महिलाओं की रक्षा करने वाले ब्राह्मणों का मुकुट पहनाकर स्वागत करेंगे’, दिनेश फलाहारी महाराज का ऐलान

Etawah Incident: मथुरा-श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी महाराज ने इटावा के ब्राह्मणों के सम्मान का ऐलान किया है। वह जेल से छूटने वाले ब्राह्मणों को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत करेंगे।

मथुराJun 30, 2025 / 08:14 am

Aman Pandey

Etawah Incident, Brahmin honor ceremony, Dinesh Falahari Maharaj, silver crown for Brahmins, Mathura Krishna Janmabhoomi dispute, Etawah Katha controversy, caste identity in India, Brahmins jailed honor, UP religious news, Dinesh Falahari statement, Etawah women harassment, Krishna Janmabhoomi

दिनेश फलाहारी बाबा (PHOTO IANS)

मथुरा-श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि इटावा में ब्राह्मण के यहां एक व्‍यक्ति अपना नाम बदलकर और पहचान छिपाकर कथा कहने के लिए आया था। बाद में पता चला कि वह यादव है। उसने महिलाओं से छेड़खानी की तो परिवार वालों ने उसकी पिटाई कर दी।

‘सभी जातियां श्रेष्ठ, लेकिन पहचान छिपाकर कथा करना अपराध’

फलाहारी महाराज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मथुरा-श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की तरफ से फैसला लिया है कि उन ब्राह्मणों को जेल से छूटने के बाद चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने मातृ शक्ति के अपमान के खिलाफ आवाज उठाई है। अगर चुप रह जाते तो उस अपराधी का मनोबल बढ़ जाता। ऐसे ब्राह्मण परिवार को सम्मानित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जातियां श्रेष्ठ हैं, लेकिन पहचान छिपाकर कथा करना अपराध है।

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर-मस्जिद केस में मुख्य पक्षकार हैं महाराज

फलाहारी महाराज श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर-मस्जिद केस में मुख्य पक्षकार हैं। उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक औरंगजेब द्वारा बनाई गई मथुरा की ईदगाह मस्जिद नहीं हटेगी, तब तक न भोजन करेंगे और न ही पैरों में जूता-चप्पल पहनेंगे।

जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में 21 जून को एक भागवत कथा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में कथावाचक मुकुट मणि और आचार्य संत सिंह कथा वाचन कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने कथावाचकों की जाति को लेकर आपत्ति जताई।
यह भी पढ़ें; अखिलेश यादव के कथावाचकों पर बयान से संत समाज नाराज, स्वामी जितेंद्रानंद बोले- बयानबाजी दिखाती है कुंठा

आरोप है कि कथावाचकों ने महिलाओं से अभद्रता की और गलत शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया। इसी विवाद ने तूल पकड़ा और कुछ लोगों ने कथावाचकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों आशीष, उत्तम, प्रथम उर्फ मनु और निक्की को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Mathura / ‘महिलाओं की रक्षा करने वाले ब्राह्मणों का मुकुट पहनाकर स्वागत करेंगे’, दिनेश फलाहारी महाराज का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो