वृद्ध कहता रहा- मुझे कुछ दिन और रहने दें
इन बिंदुओं पर होगी जांच
- बुजुर्ग को छोड़ने के लिए किसने कहा?
- क्या मरीज को पहुंचाने में प्रोटोकॉल का पालन हुआ?
- क्या नियमानुसार पुलिस या अन्य अनुमतियां ली गईं?
MP News: चार दिन से भर्ती एक वृद्ध मरीज जब डिस्चार्ज के बाद भी अस्पताल से नहीं गया, तो प्रबंधन ने उसे बोरे में भरकर बस स्टैंड पहुंचा दिया। मानवता को शर्मसार करने वाली करतूत मंदसौर जिला अस्पताल में सामने आई।
मंदसौर•Jul 26, 2025 / 02:55 pm•
Avantika Pandey
मंदसौर सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों की करतूत (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Hindi News / Mandsaur / मानवता शर्मसार… चार दिन से भर्ती वृद्ध को बोरे में भरकर बस स्टैंड में छोड़ा