scriptएमपी में खेत में हुए दर्दनाक हादसे का वीडियो, देखते ही देखते पलटा ट्रैक्टर… | mp news sad incident tractor overturned driver death on field | Patrika News
मंडला

एमपी में खेत में हुए दर्दनाक हादसे का वीडियो, देखते ही देखते पलटा ट्रैक्टर…

MP NEWS: खेत की गीली मिट्टी में फंसे ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश में पलटा ट्रैक्टर, ड्राइवर की दबने से मौत…।

मंडलाJul 11, 2025 / 05:05 pm

Shailendra Sharma

MANDLA

खेत में दर्दनाक हादसा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

MP NEWS: मध्यप्रदेश के मंडला जिले से एक दिलदहला देने वाले हादसे का वीडियो सामने आया है। घटना निवास थाना इलाके के मुकास गांव की है जहां एक खेत में काम करते वक्त गीली मिट्टी में ट्रैक्टर फंसने से ट्रैक्टर पलट गया जिसके कारण ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। खेत में ट्रैक्टर पलटने का लाइव वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो दिल दहला देने वाला है।
देखें वीडियो-

खेत में दर्दनाक हादसा


जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि एक ट्रैक्टर खेत में काम करते समय गीली मिट्टी में फंस जाता है और जब ड्राइव इसे निकालने की कोशिश करता है, तो ट्रैक्टर अचानक खड़ा हो जाता है और फिर धड़ाम से पीछे की ओर पलट जाता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर चालक रवि प्रकाश उईके पिता शमशेर सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष जो कि अपने चाचा बारे लाल के खेत में कृषि कार्य कर रहा था तभी गीली मिट्टी में खेत पर ट्रेक्टर का चक्का फंस गया। ड्राइवर रवि ने कल्टीवेटर खोल कर कैचविल में लकड़ी डाल कर ट्रैक्टर निकलने की कोशिश की तभी ट्रैक्टर सामने से ऊपर उठा और फिर पीछे की तरफ पलट गया। जिससे वो ट्रैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लोगों ने बचाने की कोशिश की..


वीडियो में ये भी दिख रहा है कि जब ट्रैक्टर पलटा तो खेत पर और भी लोग मौजूद थे जिन्होंने तुरंत ट्रैक्टर को हटाने और ड्राइवर रवि को बचाने की भी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। घटना की जानकारी निवास 100 डॉयल को दी गई जानकारी मिलते ही निवास पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला व मामले की जांच शुरू की। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Hindi News / Mandla / एमपी में खेत में हुए दर्दनाक हादसे का वीडियो, देखते ही देखते पलटा ट्रैक्टर…

ट्रेंडिंग वीडियो