scriptरोडवेज बस से दिल्ली जा रही थी DU की छात्रा, मैनपुरी में टायलेट के लिए उतरी तो खींचकर ले जाने लगे 4 लोग | Attempt to rape a DU student, she was going to Delhi from Pratapgarh | Patrika News
मैनपुरी

रोडवेज बस से दिल्ली जा रही थी DU की छात्रा, मैनपुरी में टायलेट के लिए उतरी तो खींचकर ले जाने लगे 4 लोग

प्रतापगढ़ से दिलिली जा रही एक दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा से रेप का प्रयास किया गया। यह घटना मैनपुरी में हुई जब बस एक ढाबे पर रुकी हुई थी और छात्रा टायलेट के लिए बस से नीचे उतरी।

मैनपुरीAug 01, 2025 / 08:05 pm

Avaneesh Kumar Mishra

प्रतीकात्मक तस्वीर, PC – पत्रिका।

मैनपुरी : दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ मैनपुरी में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। छात्रा प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही थी, जब मैनपुरी के भोगांव कोतवाली क्षेत्र में यह घटना हुई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना भोगांव स्थित एक ढाबे पर हुई, जहां रोडवेज बस रुकी थी। छात्रा टॉयलेट जाने के लिए बस से उतरी। इसी दौरान, वहां मौजूद चार युवकों ने उसे अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे खींचकर खेतों की तरफ ले जाने का प्रयास किया।
छात्रा के शोर मचाने पर ढाबे के कर्मचारी और अन्य यात्री मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
एएसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया, ‘हमें सूचना मिली थी कि एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों, जिनकी पहचान सुनील कुमार, नारायण, विशाल और दिनेश के रूप में हुई है, को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है और सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

Hindi News / Mainpuri / रोडवेज बस से दिल्ली जा रही थी DU की छात्रा, मैनपुरी में टायलेट के लिए उतरी तो खींचकर ले जाने लगे 4 लोग

ट्रेंडिंग वीडियो