SSB जवानों को ला रही बस का संतुलन बिगड़ा, बाल बाल बचे जवान
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस जैसे ही मनिकौरा पेट्रोल पंप के पास पहुंची, सड़क किनारे सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्था PNC द्वारा हटाई गई मिट्टी के कारण उसका एक पहिया गड्ढे में चला गया और संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस राजमार्ग के किनारे ही पलट गई। शुक्र था कि बस की स्पीड कम थी जिसके कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई। बस के पलटने के बाद आस-पास के लोग भी दौड़ कर रेस्क्यू शुरू किए।हादसे के समय बस में लगभग 30 SSB के जवान सवार थे। संयोग ठीक था कि सभी जवान बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस और SSB के अधिकारी
SSB जवानों के बस की दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत SSB एवं अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में SSB की एंबुलेंस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। PNC कंपनी के क्रेन की मदद से बस को सीधा कर सड़क पर लाया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण की वजह से यहां मिट्टी निकालने का काम चल रहा है, जिससे सड़क पर जगह जगह गड्ढे बने हैं, हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई, जिसे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से नियंत्रित किया गया। CO फरेंदा अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सड़क किनारे गड्ढे में बस का पहिया जाने से बस पलटा था, जिसे क्रेन के माध्यम से निकलवाया गया है। SSB जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं।