scriptफलों से भरे ट्रक की पुलिस ने ली तलाशी, तिरपाल हटाते ही जो दिखा.. उड़ गए होश | CG News: Police seized 5 quintals of ganja worth Rs 75 lakh from a truck | Patrika News
महासमुंद

फलों से भरे ट्रक की पुलिस ने ली तलाशी, तिरपाल हटाते ही जो दिखा.. उड़ गए होश

CG News: फलों से भरे एक ट्रक को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान अनानस फल के बीच में तिरपाल हटाते ही जो दिखा पुलिस कर्मियों का सिर चकरा गया…

महासमुंदJul 03, 2025 / 02:09 pm

चंदू निर्मलकर

CG news, mahasamuand police news

ओडिशा से उत्तरप्रदेश गांजा की तस्करी करते एक आरोपी पकड़ाया ( Photo – Patrika )

CG News: महासमुंद पुलिस को चकमा देने के लिए अनानास की आड़ में गांजा की तस्करी करते हुए एक आरोपी 75 लाख रुपए के पांच क्विंटल गांजे के साथ टेमरी नाका में पकड़ा गया। गांजा के साथ एक ट्रक को भी पुलिस ने जब्त किया है। कोमाखान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रक सीजी 12 बीआर 9833 में गांजा को छिपाकर ओडिशा से उत्तरप्रदेश ले जाने वाला है।

CG News: चकमा देने की तरकीब काम न आई

सूचना मिलने पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कोमाखान पुलिस की टीम, टेमरी नाका में तैनात थी। वाहनों की चेकिंग के दौरान ओडिशा से छत्तीसगढ़ की तरफ आ रहे एक ट्रक को रोका। वाहन में एक व्यक्ति सवार था। नाम-पता पूछने पर अपना नाम विजय कुमार राजपूत पिता लायक सिंह राजपुत (40) निवासी ग्राम संबलपुर थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश का निवासी होना बताया।
यह भी पढ़ें

CG News: शाला उत्सव के 15 दिन बाद भी स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें, बच्चों और शिक्षकों लिए बना सिरदर्द

पुलिस की टीम ने ओडिशा आने का कारण और ट्रक में लोड सामान के बारे में पूछा। चालक ने अनानास लोड होना बताया। ओडिशा से उत्तरप्रदेश ले जाने की बात कही। पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक की तलाशी ली। ट्रक के पीछे ट्राली में अनानास फल भरा हुआ था। जिसे हटाकर देखने पर प्लास्टिक बोरियों में गांजा मिला। वजन करने पर पांच क्विंटल गांजा मिला।

आरोपी को भेजा जेल

आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा से लाना और उत्तर प्रदेश में बिक्री करने के लिए ले जाना बताया। आरोपी के कब्जे से 5 क्विंटल गांजा कीमती 75 लाख रुपए, एक ट्रक 10,00,000 रुपए और 2 मोबाइल कीमती 9000 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। ज्ञात हो कि पुलिस की सती के बावजूद भी गांजा की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

सरगना पकड़ से बाहर

गांजा की बिक्री व खरीदी करने वालों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। केवल वाहन चालक ही पकड़ में आ रहे हैं। महासमुंद के रास्ते से लगातार गांजा पकड़ा जा रहा है। जहां गांजा की खेती हो रही है, वहां भी पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। गांजा तस्करी के नए-नए पैंतरे अपनाए जा रहे हैं।

स्त्रोत ढूंढ रही पुलिस

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की टीम, गांजा की तस्करी और एंड टू एंड, फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन एसोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पिछले दिनों 400 क्विंटल गांजा पकड़ाया था

सिंघोड़ा थाना पुलिस ने पिछले दिनों एनएच-53 सिल्की ढाबा के सामने एक तस्कर से 400 किलो गांजा जब्त किया था। गांजा की कीमत 80 लाख रुपए आंकी गई है। गांजा ओडिशा से इंदौर में खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरतार किया। इसके कुछ दिन पहले 18 जून को राजिम मोड़ के पास भी 110 किलो गांजा जब्त किया गया था। लगातार गांजा तस्करी महासमुंद के रास्ते से की जा रही है।

Hindi News / Mahasamund / फलों से भरे ट्रक की पुलिस ने ली तलाशी, तिरपाल हटाते ही जो दिखा.. उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो