scriptचक्रवात-द्रोणिका के असर से होगी मूसलाधार बारिश, जिले में 2 दिनों के लिए आरेंज Alert जारी | CG Monsoon Update: There is a possibility of heavy rain for 48 hours | Patrika News
महासमुंद

चक्रवात-द्रोणिका के असर से होगी मूसलाधार बारिश, जिले में 2 दिनों के लिए आरेंज Alert जारी

CG Monsoon Update: बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। कृषि कार्य में तेजी आई है। किसानों को बारिश का इंतजार था। मौसम विभाग ने 6 और सात जुलाई को आरेंज अलर्ट जारी किया है।

महासमुंदJul 06, 2025 / 05:47 pm

Laxmi Vishwakarma

मूसलाधार बारिश का कहर (Photo source- Patrika)

मूसलाधार बारिश का कहर (Photo source- Patrika)

CG Monsoon Update: मानसून सक्रिय है। दिनभर बादल छाए रहने के बाद शनिवार की शाम को झमाझम बारिश हुई। जिले में चार मिमी बारिश दर्ज की गई। अब तक 180 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है। आठ जुलाई तक भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

CG Monsoon Update: जिले में इतने मिमी हुई बारिश

जिले में अब तक 180 मिमी बारिश हो चुकी है। शनिवार को 4 मिमी बारिश दर्ज की गई। महासमुंद विकासखंड में 7.5 मिमी, सरायपाली में 1.2 मिमी, बसना में 6.3 मिमी, पिथौरा में 6.1 मिमी, बागबाहरा में 3.5. मिमी, कोमाखान में 144 मिमी बारिश दर्ज की गई। एक जून से अब तक महासमुंद में 197 मिमी, सरायपाली में 206 मिमी, बसना में 156 मिमी, पिथौरा में 194 मिमी, बागबाहरा में 184 मिमी, कोमाखान में 144 मिमी बारिश दर्ज की गई।
CG Monsoon Update

गरज और चमक के साथ हो सकती है बारिश

CG Monsoon Update: जिले में एक जून से अब तक 180.7 मिमी हो चुकी है। बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। कृषि कार्य में तेजी आई है। किसानों को बारिश का इंतजार था। मौसम विभाग ने 6 और 7 जुलाई को आरेंज अलर्ट जारी किया है। गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के आस-पास चक्रवात बना हुआ है। द्रोणिका अब अरब सागर से पश्चिम बंगाल तक विस्तारित है। जिसके अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो रही है।

Hindi News / Mahasamund / चक्रवात-द्रोणिका के असर से होगी मूसलाधार बारिश, जिले में 2 दिनों के लिए आरेंज Alert जारी

ट्रेंडिंग वीडियो