script‘समाजवादी पार्टी के लोग बच्चों को पढ़ाएंगे’; सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की CM योगी से मर्जर स्कूल को लेकर ये डिमांड | Samajwadi Party supremo Akhilesh Yadav demands CM Yogi Adityanath to end school merger scheme know what he said | Patrika News
लखनऊ

‘समाजवादी पार्टी के लोग बच्चों को पढ़ाएंगे’; सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की CM योगी से मर्जर स्कूल को लेकर ये डिमांड

UP Politics: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। जानिए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से स्कूल मर्जर स्कीम को लेकर क्या डिमांड की है।

लखनऊAug 05, 2025 / 02:13 pm

Harshul Mehra

Akhilesh Yadav, Yogi Adityanath

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की CM योगी से मर्जर स्कूल को लेकर ये डिमांड। फोटो सोर्स-पत्रिका न्यूज

UP Politics: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को स्कूलों के मर्जर को लेकर एक बार फिर घेरा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस PDA पाठशाला को नहीं रोक सकती है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को खुद पाठशाला आना चाहिए और वहां के हालातों को देखना चाहिए।

कुछ स्कूलों के विलय की बात को सरकार ने स्वीकारा

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने खुद कई स्कूल बंद करने और कुछ स्कूलों के विलय की बात को स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तब तक छात्रों को पढ़ाते रहेंगे जब तक उन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो जाती है।

बंद किए प्राइमरी स्कूलों को खोले सरकार

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव ने कहा,” सरकार को बंद किए प्राइमरी स्कूलों को खोलना चाहिए। साथ ही स्कूल मर्जर की स्कीम को बंद करना चाहिए।”

यादवों को लेकर बयानबाजी पर भी बोले अखिलेश

यूपी में यादवों को लेकर लगातार बयानबाजी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा,” ये कोई नया काम नहीं है। ये भारतीय जनता पार्टी की रणनीति है। डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी के अपने लोगों ने कहलवाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडीए के लोग जागरूक हैं समझदार हैं इन बातों को ध्यान में नहीं रखगें। उनका लक्ष्य है यूपी से बीजेपी का सफाया।”

Hindi News / Lucknow / ‘समाजवादी पार्टी के लोग बच्चों को पढ़ाएंगे’; सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की CM योगी से मर्जर स्कूल को लेकर ये डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो