scriptसामूहिक विवाह योजना में “ऑपरेशन सिंदूर” इफेक्ट…दुल्हन को गिफ्ट में मिलेगी सिंदूरदानी | "Operation Sindoor" effect in mass marriage scheme…bride will get Sindoordani as a gift | Patrika News
लखनऊ

सामूहिक विवाह योजना में “ऑपरेशन सिंदूर” इफेक्ट…दुल्हन को गिफ्ट में मिलेगी सिंदूरदानी

प्रदेश सरकार द्वारा चल रही सामूहिक विवाह योजना में भी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है। सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब दुल्हन को मिलने वाले गिफ्ट में सिंदूरदान भी दिया जाएगा।

लखनऊMay 27, 2025 / 11:42 pm

anoop shukla

योगी सरकार ने भारतीय सेना द्वारा किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद सामूहिक विवाहों में उपहारों की लिस्ट में एक नाम और जोड़ दिया है। अब सामूहिक विवाह योजना में मिलने वाले उपहारों में सिंदूर दान भी दिया जाएगा। इसके साथ ही लाभ लेने वाले कन्या पक्ष की अधिकतम आय सीमा भी दो लाख रुपए से बढ़ा कर तीन लाख कर दी गई है। प्रति जोड़ा खर्च 51 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने का शासनादेश भी जारी किया गया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

शादी का दबाव बनाने के लिए टॉवर पर चढ़कर युवक किया तांडव, लड़की के घर में घुसकर मारपीट, कोर्ट ने सुनाई सजा

सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए अहर्ता

प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार, कन्या के अभिभावक का यूपी का मूल निवासी होना चाहिए। विवाह योग्य आयु की पुष्टि के लिए स्कूल का रिकॉर्ड, जन्म प्रमाणपत्र, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड और आधार कार्ड मान्य होंगे। योजना में निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री व दिव्यांग बेटी को प्राथमिकता दी जाएगी।

DM की निगरानी में होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

खर्च में पुजारी-मौलवी की दक्षिणा व पारिश्रमिक भी शामिल है। जिलास्तर पर डीएम की निगरानी में समाज कल्याण अधिकारी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराएंगे। कन्या के खाते में 60 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे। 25 हजार रुपये मूल्य की वैवाहिक उपहार सामग्री दी जाएगी। प्रति जोड़ा 15 हजार रुपये आयोजन पर खर्च होगा। इस राशि में विवाह संपन्न कराने वाले पुजारी और मौलवी की दक्षिणा व पारिश्रमिक भी शामिल होगा। 100 या उससे अधिक जोड़ों के विवाह समारोह के लिए जर्मन हैंगर की व्यवस्था की जाएगी। जर्मन हैंगर वह व्यवस्था है जब किसी समारोह में VVIP का आगमन होता है। यह हैंगर उनके ही सुविधा के लिए लगाया जाता है।

Hindi News / Lucknow / सामूहिक विवाह योजना में “ऑपरेशन सिंदूर” इफेक्ट…दुल्हन को गिफ्ट में मिलेगी सिंदूरदानी

ट्रेंडिंग वीडियो